




उल्लेखनीय है कि भिवंडी महानगरपालिका को अस्तित्व में आकर 20 वर्ष पूरे हो गए हैं और महानगरपालिका व ग्रामीण क्षेत्रों की गरीब महिलाओं को प्रसूति के लिए भिवंडी शहर में संचालित स्व. इंदिरा गांधी उपजिला अस्पताल में आना पडता है। परंतु अधिकांश गर्भवती महिलाओं को स्व. इंदिरा गांधी अस्पताल में उपचार सुविधा न मिलने पर उन्हें ठाणे की सिविल अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल कराना पडता है। गर्भवती महिलाओं को ख़राब सडकों से जाने काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है । परिणाम स्वरुप कई प्रसूति उसी गाडी में होती है जिससे कई महिलाओं को अपनी जान भी गंवानी पडी है । इस प्रकार प्रसूति के लिए आने वाली गरीब महिलाओं को अनेक प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता है जो एक गंभीर समस्या बनी हुई है । इस प्रकार की समस्याओं का समाधान करने के लिए भिवंडी महानगरपालिका के आयुक्त डॉ पंकज आशिया के समक्ष ज्ञापन प्रस्तुत कर भिवंडी मनपा के पांचों प्रभाग के नागरी आरोग्य केंद्र में प्रसूति गृह शुरू कराए जाने की मांग राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के भिवंडी जिलाध्यक्ष भगवान जयराम टावरे ने की है।