भिवंडी [ एम हुसेन ] तालुका के वज्रेश्वरी के डिव्हाईन ग्रेस अंग्रेजी माध्यम स्कूल प्रशासन लॉकडाउन काल के समय भी विद्यार्थियों से फीस शुल्क वसूली के लिए निरंतर दबाव दल रहा है जिसके विरोध में कार्रवाई करने के लिए शिवसेना शाखाप्रमुख मिलिंद रोडगे ने गटशिक्षणाधिकारी से मांग की है।
उल्लेखनीय है कि वज्रेश्वरी एवं अंबाडी क्षेत्र के मध्यमवर्गीय परिवार के विद्यार्थी उक्त स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं परंतु कोरोना महामारी संकट काल में अनेकों अविभावकों की नोकऱी चली गई है , कुछ का उद्योग व्यवसाय ठप्प हो गया हैं परिणामस्वरूप अविभावकों की आर्थिक परिस्थिति बिकट हो गई जिसकारण स्कूल विभाग ने राज्य के सभी अनुदानित,बिनाअनुदानित स्कूलों को किसी प्रकार के अतिरिक्त शुल्क न लेने संबंधी आदेश जारी किया है। इसके बावजूद डिव्हाईन ग्रेस स्कूल की ओर से अविभावकों पर फीस का भुगतान करने के लिए दबाव डाला जाता है। इस संदर्भ में स्कूल प्रशासन से यहां के पालको ने प्रश्न पूछा तो इस संबंध में सोमवार को पालक एवं स्कूल प्रशासन की बैठक आयोजित की गई थी।उक्त स्कूल प्रशासन पर स्कूल शिक्षा विभाग के निर्णयानुसार कार्रवाई की जाये, फीस संबधी आदेश निरस्त करके विद्यार्थियों का शैक्षणिक नुकसान न होने देने आदि प्रकार का ज्ञापन अविभावकों की ओर से स्थानीय शिवसेना शाखाप्रमुख मिलिंद रोडगे ने भिवंडी पंचायत समिति के गटशिक्षणाधिकारी को प्रस्तुत किया है।