भिवंडी [ अमन न्यूज नेटवर्क ] अघोरी विद्या, नरबलि, तांत्रिक बाबाओं पर अंकुश लगाने के लिए राज्य में प्रतिबंध के बावजूद आज भी इस प्रकार की घटनाएं हो रही हैं। भिवंडी के नारपोली पुलिस स्टेशन सीमा अंर्तगत रहने वाली एक नाबालिग लड़की के साथ पडघा के नजदीक घोलबाव गांव में एक तांत्रिक बाबा द्वारा अत्याचार करने की घटना घटित हुई है। शर्मसार करने वाली घटना में नाबालिग लड़की की माॅ खुद आरोपी है।
मिली जानकारी के अनुसार भिवंडी की रहने वाली एक 16 वर्षीय लड़की, गर्दन की बीमारी से परेशान होने के कारण उसके परिजनों ने उसे विभिन्न अस्पतालों में इलाज करवाया। किन्तु इलाज के बाद भी उसे राहत नहीं मिली। लड़की ने बार बार गर्दन में दर्द होने की बात अपनी माॅ को बताया। जिसके कारण लड़की की माॅ परेशान रहने लगी। पड़ोस में रहने वाले एक 35 वर्षीय व्यक्ति ने अपने एक पहचान वाले तांत्रिक बाबा से पूजा विधि द्वारा इलाज करवाने की सलाह दी और बताया कि पूजा विधि करते समय बाबा के सामने निर्वस्त्र रहना पड़ता है। इसके बाद पीड़ित के माॅ को जुलाई 2020 में घोलबाव के तांत्रिक बाबा शांताराम जीवडया शेलके (61) के पास लेकर गया। तांत्रिक बाबा ने सिंदूर, नीबू, कपूर, अबीर गुलाल, हल्दी कुमकुम आदि पूजा सामग्री लेकर नाबालिग लड़की को एक खोली में लेकर गया। जहाँ पर पीड़िता के शरीर को निर्वस्त्र करते हुए तांत्रिक बाबा शेलके ने हल्दी कुमकुम लगाने के बहाने उसके साथ शरीरिक अत्याचार किया। इस अत्याचार के बाद पीड़ित लकड़ी परेशान रहने लगी। किन्तु इसके बारे में किसी को नहीं बताया। पिछले हफ्ते गणेश विसर्जन के बाद उसे तेज दर्द होने लगा। जिसके बाद लड़की ने अपनी आपबीती अपने चाचा को बताई। उसके चाचा ने भतीजी को विश्वास में लेकर नारपोली पुलिस थाना लेकर गये तथा आपबीती बताई। पुलिस ने तांत्रिक बाबा शांताराम जीवडया शेलके, पीड़ित लड़की की माॅ तथा साथीदार के खिलाफ बलात्कार, नाबालिग पर हुए अत्याचार सहित महाराष्ट्र नरबलि व आघोरी प्रतिबंधित कायदा नुसार गुनाह दाखलकर गिरफ्तार कर लिया है। जिसकी जांच सहायक पुलिस आयुक्त प्रशांत ढोले कर रहे है।