ठाणे [ युनिस खान ] शहर में कोरोना मरीजों की संख्या न कमी के चलते कोविड सेंटर के 80 फीसदी बेड खाली पड़े हैं। जिसे देखते हुए मनपा में राकांपा गटनेता नजीब मुल्ला ने सिडको की ओर से 23 करोड़ रूपये खर्च कर बनने वाले कोविड सेंटर स्थगित करने की मांग मनपा आयुक्त डा. विपिन शर्मा से किया है।
शहर में कोरोना मरीजों को बेड उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शहर में बड़े स्तर पर कोविड सेंटर बनाने का काम शुरू किया गया। मुल्ला ने कहा है कि शहर में कोरोना मरीजों के उपचार के लिए 4 हजार 383 बेड उपलब्ध हैं। 29 अक्टोबर को मात्र 861 कोरोना मरीज बेड पर उपचार लिए भर्ती थे। इस तरह 3 हजार 523 बेड करीब 80 फीसदी खाली पड़े हैं। जब 80 फीसदी बेड खाड़ी पड़े हैं तो 23 करोड़ रूपये खर्च कोविड सेंटर बनाने की आवश्यकता नहीं है। 20 करोड़ रूपये खर्च कर ज्यूपिटर अस्पताल के निकट पार्किंग प्लाजा में कोविड सेंटर बनाया जा रहा है। शहर में आवश्यता से अधिक कोविड मरीजों के उपचार के लिए बेड उपलब्ध है। मुंबई के कोविड सेंटर धीरे धीरे बंद किये जाने का विचार किया जा रहा है। ठाणे शहर में कोविड मरीजों की संख्या में वृद्धि की संभावना नहीं है यदि आवश्यकता पड़ी तो उसके लिए विकल्प खुले रखना चाहिए। कोरोना से आरोग्य ही नहीं सरकार की आर्थिक व्यवस्था भी प्रभावित हो रही है। इस लिए पैसे का गैर जरुरी खर्च न कर विकास व दूसरे कार्यों पर खर्च करने पर विचार किये जाने की आवश्यकता है। कोविड सेंटर पर खर्च को लेकर सवाल उठने से पहले मनपा प्रशासन को विचार करना चाहिए। राकांपा गटनेता मुल्ला ने मनपा आयुक्त डा. शर्मा से 23 करोड़ रूपये की लागत से वोल्टास कंपनी की जगह में बनने वाले कोविड सेंटर को स्थगित करने की मांग किया है।
ReplyReply to allForward
|