Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

वोल्टास कंपनी की जगह में 23 करोड़ की लागत से बनने वाला कोविड सेंटर स्थगित करने की राकांपा ने की मांग

ठाणे [ युनिस खान ] शहर में कोरोना मरीजों की संख्या न कमी के चलते  कोविड सेंटर के 80 फीसदी बेड खाली पड़े हैं। जिसे देखते हुए मनपा में राकांपा गटनेता नजीब मुल्ला ने सिडको की ओर से 23 करोड़ रूपये  खर्च कर बनने वाले  कोविड सेंटर  स्थगित करने की मांग मनपा आयुक्त डा. विपिन शर्मा से किया है।
            शहर में कोरोना मरीजों को बेड उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शहर में बड़े स्तर पर कोविड सेंटर बनाने का काम शुरू किया गया। मुल्ला ने कहा है कि शहर में कोरोना मरीजों के उपचार के लिए 4 हजार 383 बेड उपलब्ध हैं। 29 अक्टोबर को मात्र 861 कोरोना मरीज बेड पर उपचार लिए भर्ती थे।  इस तरह 3 हजार 523 बेड करीब 80 फीसदी खाली पड़े हैं। जब 80 फीसदी बेड खाड़ी पड़े हैं तो 23 करोड़ रूपये खर्च कोविड सेंटर बनाने की आवश्यकता नहीं है।  20 करोड़ रूपये खर्च कर ज्यूपिटर अस्पताल के निकट पार्किंग  प्लाजा में कोविड सेंटर बनाया जा रहा है। शहर में आवश्यता से अधिक कोविड मरीजों के उपचार के लिए बेड उपलब्ध है। मुंबई के कोविड सेंटर धीरे धीरे बंद किये जाने का विचार किया जा रहा  है। ठाणे शहर में कोविड मरीजों की संख्या में वृद्धि की संभावना नहीं है यदि आवश्यकता पड़ी तो उसके लिए विकल्प खुले रखना चाहिए। कोरोना से आरोग्य ही नहीं सरकार की आर्थिक व्यवस्था भी प्रभावित हो रही है। इस लिए पैसे का गैर जरुरी खर्च न कर विकास व दूसरे कार्यों पर खर्च करने पर विचार किये जाने की आवश्यकता है। कोविड सेंटर पर खर्च को लेकर सवाल उठने से पहले मनपा प्रशासन को विचार करना चाहिए।  राकांपा गटनेता मुल्ला ने मनपा आयुक्त डा. शर्मा से 23 करोड़ रूपये की लागत से वोल्टास कंपनी की जगह में बनने वाले कोविड सेंटर को स्थगित करने की मांग किया है।

संबंधित पोस्ट

राकांपा की ओर से गरीब व जरूरतमंद लोगों को छत्रियां वितरित 

Aman Samachar

 महिला आरक्षण लागू कर राकांपा ने महिला सशक्तिकरण को दिया बढ़ावा

Aman Samachar

श्री कल्याण कुमार पंजाब नैशनल बैंक के कार्यपालक निदेशक नियुक्त

Aman Samachar

रिलायंस न्यू एनर्जी सोलर लिमिटेड ने1100 करोड़ में स्टर्लिंग एंड विल्सन सोलर में 40 फीसदी हिस्सेदारी ली

Aman Samachar

नए कलवा पुल की चौथी लेन 30 नवम्बर से यातायात के खुलेगी – मनपा आयुक्त 

Aman Samachar

वी-ट्रांस (इंडिया) लिमिटेड प्रतिष्ठित पुरस्कार “सर्वश्रेष्ठ एकीकृत उपस्कर सेवा प्रदाता” से सम्मानित

Aman Samachar
error: Content is protected !!