मुंबई [ युनिस खान ] रोहिदास पाटील प्रतिष्ठान के अध्यक्ष कैलाश पाटील की ओर से कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया गया। सम्मान कार्यक्रम प्रतिष्ठान कार्यालय मुलुंड (पूर्व) में आयोजित किया गया।
इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रूप में चरण सिंह सप्रा(उपाध्यक्ष-मुंबई कांग्रेस, पूर्व विधायक,प्रवक्ता)उपस्थित रहे। कोरोना संक्रमण काल में अपने जान की बाजी लगाकर लोगों की चिकित्सा करने वाले डॉक्टर्स डॉ रविंद्र परदेशी,डॉ चारुचंद्र दूर्वे,डॉ आर आर सिंह,डॉ सचिन सिंह,डॉ शशि अडसुल,डॉ कुशल सावंत,डॉ सचिन पवार,डॉ हेमंत वेखंडे, डॉ संपदा तलेकर, डॉ सरिता भींगे,डॉ कविता कदम सबनीस,डॉ अमित घाटलिया,रिद्धि सावंत (मेट्रन-भाभा हॉस्पिटल) का सम्मान चरणसिंह सप्रा द्वारा सम्मान पत्र एवं भेंट वस्तु देकर किया गया।
इस कार्यक्रम में सम्मानित अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार सुकृत खांडेकर,किशोर मुंडेकल(सचिव मुंबई कांग्रेस),समाजसेवी एवं कांग्रेस नेता माणिक वैती, राजन भोसले, मिलिंद कांबले, प्राजक्ता कानाडे, महेंद्र वैती, निशिकांत पाटील उपस्थित रहे।