मुंबई [ युनिस खान ] मुलुंड की सुप्रसिद्ध डॉक्टर, समाजसेवी डॉ श्वेता शेजवळ के सामाजिक, वैद्यकीय क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यो को देखते हुये उनकी नियुक्ति ईशान्य मुंबई जिला भाजपा के मंत्री पद पर की गई है ।
डा. श्वेता मुलुंड के नामचीन बाल रोग तज्ञ एवंम समाजसेवी डॉ मिलिंद शेजवल की सुपुत्री हैं। उनकी नियुक्ति पर मनोज कोटक(सांसद),अशोक राय (जिला अध्यक्ष), राम कदम (विधायक), पराग शहा ( विधायक ), मिहिर कोटेचा(विधायक), जयप्रकाश सिंह (अध्यक्ष-उत्तर भारतीय सेल-मुंबई भाजपा) माधव शिरवलकर,विलास परुलेकर,बिपिन जोशी, समाजसेवी राजेन्द्र श्रीवास्तव, बीरेंद्र पाठक,प्रदीप गांगुर्डे,बृजेश सिंह ने बधाई दी है।