ठाणे [ इमरान खान ] जिले में कोरोना के टीकाकरण के लिए प्रशासन पूरी तरह सज्ज है। वैक्सीन उपलब्ध होते ही पहले चरण की टीकाकरण मुहीम तत्काल शुरू की जायेगी। इस आशय की जानकारी जिलाधिकारी राजेश नार्वेकर ने दी है।
जिलाधिकारी कार्यालय समिति सभागृह में हुई समीक्षा बैठक में जिला शल्य चिकित्सक डा. कैलाश पवार , जिला आरोग्य अधिकारी डा. मनीष रेंघे , डा. विनायक जलगावकर , जिले के सभी विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। जिलाधिकारी नार्वेकर कोरोना टीकाकरण टास्क फ़ोर्स समिति की समीक्षा बैठक में बताया कि जिले में 850 टीकाकरण केंद्र बनाये जा रहे हैं प्रत्येक केंद्र पर 100 टीका लगाया जायेगा। एक दिन में कुल 8500 लोगों को टीका लगाया जायेगा। कोरोना टीकाकारण का युद्ध स्तर नियोजन की तैयारी है। वैक्सीन आते ही योग्य तापमान में वैक्सीन रखकर लाभार्थियों तक पहुँचाया जायेगा।वैक्सीन के लिए 199 कोल्ड बाक्स की व्यवस्था है। वहीँ 26530 आईस पैक उपलब्ध है। जिले में 4814 वैक्सीन कैरियर , 846 वैक्सीनेटर , 340 पर्यवेक्षक की मदद ली जा रही है। जिले में टीकाकरण के लिए 66 हजार 447 लोगों का पंजीकरण किया गया है।