Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

अनधिकृत निर्माण के खिलाफ दिवा से भूख हड़ताल शुरू कर कांग्रेस करेगी आन्दोलन – एड. विक्रांत चव्हाण

ठाणे [ युनिस खान ] अनधिकृत निर्माण की बढती शिकायतों को देखते हुए कांग्रेस ने आन्दोलन करने की घोषणा किया है। ठाणे शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष एड. विक्रांत चव्हाण ने कहा है कि दिवा प्रभाग समिति कार्यालय के समक्ष मंगलवार को एक दिवसीय भूख हड़ताल से शुरू कर प्रभाग समिति कार्यालयों के सामने कांग्रेस कार्यकर्ता आन्दोलन करेंगे।                         जिला कांग्रेस कार्यालय में आयोजित पत्रकार सम्मलेन में एड. चव्हाण ने कहा कि मनपा क्षेत्र में अनधिकृत निर्माण कार्य शुरू है। उन्होंने कहा कि अनधिकृत निर्माण करने व अधिकारीयों के बीच एक रैकेट शुरू है। अनधिकृत निर्माण कराने और फेरीवालों से 3 करोड़ रूपये कुछ अधिकारीयों को हफ्ता आने का आरोप लगाते हुए उन्होंने सीआयडी से जांच कराने की मांग किया है। एड. चव्हाण ने कहा कि नए मनपा आयुक्त से उम्मीद थी  कि शहर में चल रहे अनधिकृत निर्माण व फेरीवालों से अवैध वसूली पर अंकुश लगेगा। शहर में अनधिकृत निर्माण शुरू रहने व फेरीवालों  वसूली की शिकायतें मिल रही हैं। जिसे देखते हुए कांग्रेस की  ओर से आन्दोलन चलाया जायेगा। मंगलवार 22 दिसंबर को दिवा प्रभाग समिति के समक्ष एक दिवसीय भूख हड़ताल से आन्दोलन की शुरआत की जायेगी।  इसके बाद प्रभाग समिति कार्यालयों के समक्ष कांग्रेस आन्दोलन करेगी। पत्रकार सम्मेलन में प्रदेश कांग्रेस महासचिव मनोज शिंदे ,शहर महासचिव  प्रवक्ता सचिन शिंदे , प्रवक्ता गिरीश कोली व महासचिन विजय बनसोडे आदि उपस्थित थे। एड. चव्हाण ने कलस्टर योजना के बारे में कहा कि इसे पारदर्शक बनाने की आवश्यकता है। कलस्टर योजना का विरोध नहीं है लेकिन सबको विशवास में लेकर   योजना का क्रियन्वयन किया जाना चाहिए। महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस महासचिव शिंदे कहा कि ठाणे शहर में बढ़ते अनधिकृत निर्माण की शिकायत आने के चलते कांग्रेस जनता के साथ खड़ी है।  मनपा अधिकारीयों की मेहरबानी के बगैर अनधिकृत निर्माण नहीं हो सकता है।  इसके लिए कुछ अधिकारी जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि क्लस्टर योजना के बारे में असमंजस्य की स्थिति है लोगों की आशंकाएं दूर करने की आवश्यक्ता है।

संबंधित पोस्ट

कोरोना में पति को खोने वाली विधवा महिलाओं के स्वरोजगार के लिए प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश 

Aman Samachar

व्यापारी संगठनों से चर्चा के बाद ही मनपा प्रशासन दुकानों के बारे में निर्णय ले – मनोहर डुंबरे

Aman Samachar

बैंक ऑफ बड़ौदा ने फिटनेस आइकॉन मिलिंद सोमण के साथ मनाया’ग्रीन राइड – एक पहल स्वच्छ हवा की ओर 

Aman Samachar

अन्नदान देने वाला अन्नदाता व रक्तदान देने वाला ही जीवनदाता – विधायक महेश चौगुले

Aman Samachar

जल जीवन मिशन कार्यक्रम के बारे में ग्रामीणों का किया आन लाईन मार्गदर्शन

Aman Samachar

पॉजिटिव पे सिस्टम के तहत ग्राहकों को क्लीयरेंस के एक दिन पूर्व ब्यौरा देना अनिवार्य – पंजाब नैशनल बैंक

Aman Samachar
error: Content is protected !!