Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

अनधिकृत निर्माण के खिलाफ दिवा से भूख हड़ताल शुरू कर कांग्रेस करेगी आन्दोलन – एड. विक्रांत चव्हाण

ठाणे [ युनिस खान ] अनधिकृत निर्माण की बढती शिकायतों को देखते हुए कांग्रेस ने आन्दोलन करने की घोषणा किया है। ठाणे शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष एड. विक्रांत चव्हाण ने कहा है कि दिवा प्रभाग समिति कार्यालय के समक्ष मंगलवार को एक दिवसीय भूख हड़ताल से शुरू कर प्रभाग समिति कार्यालयों के सामने कांग्रेस कार्यकर्ता आन्दोलन करेंगे।                         जिला कांग्रेस कार्यालय में आयोजित पत्रकार सम्मलेन में एड. चव्हाण ने कहा कि मनपा क्षेत्र में अनधिकृत निर्माण कार्य शुरू है। उन्होंने कहा कि अनधिकृत निर्माण करने व अधिकारीयों के बीच एक रैकेट शुरू है। अनधिकृत निर्माण कराने और फेरीवालों से 3 करोड़ रूपये कुछ अधिकारीयों को हफ्ता आने का आरोप लगाते हुए उन्होंने सीआयडी से जांच कराने की मांग किया है। एड. चव्हाण ने कहा कि नए मनपा आयुक्त से उम्मीद थी  कि शहर में चल रहे अनधिकृत निर्माण व फेरीवालों से अवैध वसूली पर अंकुश लगेगा। शहर में अनधिकृत निर्माण शुरू रहने व फेरीवालों  वसूली की शिकायतें मिल रही हैं। जिसे देखते हुए कांग्रेस की  ओर से आन्दोलन चलाया जायेगा। मंगलवार 22 दिसंबर को दिवा प्रभाग समिति के समक्ष एक दिवसीय भूख हड़ताल से आन्दोलन की शुरआत की जायेगी।  इसके बाद प्रभाग समिति कार्यालयों के समक्ष कांग्रेस आन्दोलन करेगी। पत्रकार सम्मेलन में प्रदेश कांग्रेस महासचिव मनोज शिंदे ,शहर महासचिव  प्रवक्ता सचिन शिंदे , प्रवक्ता गिरीश कोली व महासचिन विजय बनसोडे आदि उपस्थित थे। एड. चव्हाण ने कलस्टर योजना के बारे में कहा कि इसे पारदर्शक बनाने की आवश्यकता है। कलस्टर योजना का विरोध नहीं है लेकिन सबको विशवास में लेकर   योजना का क्रियन्वयन किया जाना चाहिए। महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस महासचिव शिंदे कहा कि ठाणे शहर में बढ़ते अनधिकृत निर्माण की शिकायत आने के चलते कांग्रेस जनता के साथ खड़ी है।  मनपा अधिकारीयों की मेहरबानी के बगैर अनधिकृत निर्माण नहीं हो सकता है।  इसके लिए कुछ अधिकारी जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि क्लस्टर योजना के बारे में असमंजस्य की स्थिति है लोगों की आशंकाएं दूर करने की आवश्यक्ता है।

संबंधित पोस्ट

ठाणे व कल्याण के बीच पांचवीं व छठीं रेल लाईन पर फरवरी से दौड़ेगी ट्रेनें – सांसद डा श्रीकांत शिंदे 

Aman Samachar

रईस जूनियर कॉलेज की दो छात्राएं “इंस्पायर” छात्रवृत्ति के लिए नामांकित

Aman Samachar

सावरोली में महानगर गैस लिमिटेड का सिटी गेट स्टेशन शुरू

Aman Samachar

महुआ फूलों से बने पौष्टिक लड्डू, बिस्कुट स्कूल के पोषण आहार में शामिल  करें –  एकनाथ शिंदे

Aman Samachar

फर्जी कागजात के सहारे प्रॉपर्टी बिक्री मामले में 9 लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज 

Aman Samachar

कोविड की चौथी लहर का सामना करने के लिए ठाणे मनपा तैयार – आयुक्त डा  विपिन शर्मा

Aman Samachar
error: Content is protected !!