




ठाणे [ युनिस खान ] संपत्ति कर व पानी बिल का स्वीकार करने के लिए मनपा संकलन केंद्र 31 जनवरी तक अवकाश के दिन भी खुले रहेंगे। आर्थिक संकट से परेशान नागरिकों की सुविधा के लिए मनपा ने संपत्ति कर व पानी बिल पर दंड व ब्याज में राहत देने के लिए 1 जनवरी से 31 जनवरी तक अभय योजना शुरू किया है।
इस अवधि में बकाये व चालू वित्त वर्ष का कर व बिल का भुगतान कर छूट का लाभ ले सकते है। करदाताओं की सुविधा के लिए मनपा 1 जनवरी से 31 जनवरी 2021 के दौरान मनपा अभय योजना शुरू किया है। योजना की अवधि में संपत्ति कर , पानी बिल का भुगतान करने वालों को सौ फीसदी बकाये पर लगा दंड व ब्याज में छूट दी जा रही है। नागरिकों की सुविधा के लिए 31 जनवरी तक मनपा ने अपने सभी संकलन केंद्र अवकाश के दिनों में भी खुला रखने का निर्णय लिया है। मनपा के प्रभाग व उप प्रभाग स्तर के कर संकलन केंद्र मनपा मुख्यालय के नगरी सुविधा केंद्र में कर संकलन कक्ष कार्य दिवस में सुबह साढ़े दस बजे से शाम पांच बजे तक खुले रहेंगे। वहीँ सार्वजनिक अवकाश व सभी शनिवार को सुबह साढ़े दस से शाम साढ़े चार बजे तक कर संकलन केंद्र खुले रहेंगे। मनपा ने इस योजना का नागरिकों से लाभ उठाने का आवाहन किया है।