Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजन

भाजपा नेताओं ने मनपा परिवहन सेवा कार्यालय में राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री की प्रतिमा लगाया

ठाणे [ युनिस खान ] मनपा परिवहन सेवा के कार्यालय में आज राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री की प्रतिमा लगायी गयी। विधायक संजय केलकर के नेतृत्व में भाजपा का एक प्रतिनिधि मंडल परिवहन सेवा कार्यालय में जाकर प्रतिमा लगवाने का काम किया है।

विधायक केलकर ने बताया कि वर्ष 2015 के जीआर के अनुसार शासकीय व अर्ध शासकीय कार्यालय में राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री की प्रतिमा  लगाना आवश्यक किया गया है। इस तरह आदेश बावजूद ठाणे मनपा व परिवहन सेवा कार्यालय में राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री की प्रतिमा न लगाया जाना जीआर की आवमानना है। आज भाजपा की ओर से परिवहन समिति सदस्य विकास पाटील व सुरेश कोलते की अगुई में परिवहन सेवा कार्यालय में राष्ट्रपति रामनाथ कोविद व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रतिमा लगायी गयी जिसका विधायक केलकर ने अनावरण किया। इस अवसर पर भाजपा शहर अध्यक्ष व एमएलसी एड निरंजन डावखरे , मनपा में भाजपा गटनेता संजय वाघुले , वरिष्ठ नगर सेवक नारायण पवार ,परिवहन समिति सदस्य विकास पाटील , सुरेश कोलते , पूर्व नगर सेवक राजकुमार यादव ,युवा मोर्चा अध्यक्ष सारंग मेढेकर ,निलेश पाटील आदि उपस्थित थे। केलकर ने कहा है कि शासन के जीआर के अनुसार शासकीय व अर्ध शासकीय कार्यालय में राष्ट्रपति व् प्रधानमंत्री की प्रतिमा लगाना अनिवार्य है। इसके लिए आदेश पारित किया गया  है सत्ता किसी की भी नियम का पालन करना जरुरी है। इसके बावजूद परिवहन सेवा व ठाणे मनपा व अन्य शासकीय कार्यालय व अर्ध शासकीय कार्यालय में राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री की प्रतिमा नहीं होने की जानकारी सामने आई है। केलकर ने आगामी 8 दिनों में राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री की प्रतिमा लगाने की प्रक्रिया पूरी नहीं की गयी तो जीआर का अवमाना करने की कार्रवाई करने की चेतावनी दिया है।

संबंधित पोस्ट

भूखों को आन लाईन भोजन आर्डर के लिए “वाई बाइट्स” ऐप लॉन्च  – डा जितेन्द्र आव्हाड 

Aman Samachar

रेनॉल्ट इंडिया ने 8,00,000 बिक्री का मैल का पत्थर पार किया

Aman Samachar

एगॉन लाइफ ने 99.25% दावा निपटान अनुपात किया हासिल

Aman Samachar

 एयरलाइंस को अगले 20 वर्षों में 1,960 नए सिंगल-आइज़ल हवाई जहाजों की आवश्यकता

Aman Samachar

लक्ज़री टावर निर्माण के लिए शापूरजी पालोनजी रियल एस्टेट, इंडियाबुल्स फाइनेंस और पीएजी ने मिलाया हाथ

Aman Samachar

राजीव गांधी मेडिकल कॉलेज छात्रावास के नवीनीकरण का मनपा आयुक्त ने किया निरिक्षण 

Aman Samachar
error: Content is protected !!