Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजन

राहुल सिंह अभिनीत भोजपुरी फ़िल्म छैला सन्दू को मिला यूए सर्टिफिकेट,ट्रैलर बहुत जल्द होगी रिलीज।

राँची / मुम्बई , भोजपुरी फ़िल्म प्लेटफॉर्म नम्बर 2 फेम राहुल सिंह की अपकमिंग मूवी छैला सन्दू को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड से यूए सर्टिफिकेट मिल चुका हैं और ट्रैलर बहुत जल्द रिलीज होने जा रही हैं।राहुल सिंह और तनु श्री की प्रेम कहानी इस फ़िल्म में दिखेंगी।जैसा कि फ़िल्म की कहानी झारखंड के सत्य कथाओं से प्रेरित हैं।अर्थात यह एक पूर्ण रूप से झारखंड के सत्य घटना पर आधारित हैं।जिसे काल्पनिक रूप से प्रस्तुत करने का प्रयास किया गया हैं।जय श्रीकृष्णा फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले निर्मित यह फ़िल्म सिनेमाघरों में मार्च महीने में रिलीज होगी।राहुल सिंह ने अपनी पहली भोजपुरी फिल्म प्लेटफॉर्म नं० 2 से ही दर्शकों के दिलों में जगह बनाई और उनकी पहली ही फ़िल्म सुपरहिट हुई।प्लेटफॉर्म नम्बर 2 की तरह ही छैला सन्दू भी सुपरहिट होगी।कारण यह फ़िल्म भी जबरदस्त हैं,जो दर्शकों को उम्मीद से ज़्यादा पसंद आएगी।
            झारखण्ड की धरती की एक सच्ची प्रेम कहानी से प्रेरित इस फिल्म की पूरी शूटिंग झारखंड के खूबसूरत लोकेशन में की गई है।फिल्म का निर्माण उच्च स्तर का किया गया हैं।जिसे देख निश्चित ही दर्शक झूम उठेंगे।फिल्म के निर्माता राजेंद्र बगड़िया,सह निर्माता लक्ष्मी प्रसाद अग्रवाल व मुकेश सावन,निर्देशक संजय आर निषाद हैं।इस फ़िल्म के लेखक मनोज कुमार शर्मा,संगीतकार उमेश मिश्रा,गीतकार मुकेश सावन,छायांकन इमरान अंसारी, नृत्य मयंक श्रीवास्तव, संतोष सर्वदर्शी, मारधाड़ सुयोग रिजाल, कला निर्देशक सतीश गिरी है। फिल्म के प्रचारक कुमार युडी समरजीत सिंह व रामचन्द्र यादव हैं।इस फ़िल्म के मुख्य कलाकार राहुल सिंह, तनु श्री, आनंददेव मिश्रा, उदय श्रीवास्तव, गोपाल राय, माया यादव, आशा चौहान, राहुल सिंह राज, उज्ज्वल कुमार रॉकी, अरविन्द सावन, पंकज सिंह बिट्टू आदि हैं।साथ ही आकांक्षा दूबे भोजपुरी आइटम सॉन्ग के जरियर अपना जलवा बिखेरते नजर आयेंगी।

संबंधित पोस्ट

एमएसएमई को बाजार तक पहुंच बनाने की सुविधा देने के लिए सिडबी ने ओएनडीसी में ली हिस्सेदारी 

Aman Samachar

राज्य में 18 से 44 आयवर्ग के नागरिकों को मुफ्त कोरोना वैक्सीन लगाने का निर्णय – मुख्यमंत्री

Aman Samachar

तलाक चलते दस दिन बच्चों के साथ रहने के न्यायालय की अनुमति से नेपाल यात्रा पर त्रिपाठी परिवार की मृत्यु

Aman Samachar

भिवंडी में टीबी रोगियों की संख्या में 38 से 40 फीसदी की वार्षिक वृद्धि चिंता का सबब बनी

Aman Samachar

ग्लोबल अस्पताल में महाविद्यालय से उत्तीर्ण यूनानी डाक्टरों की सेवा लेने का भाजपा ने लगाया आरोप 

Aman Samachar

राजीव गाँधी जयंती पर कांग्रेस में गुटबाजी के चलते दो नेताओं को देना पड़ा पुलिस सुरक्षा

Aman Samachar
error: Content is protected !!