ठाणे [ युनिस खान ] सरकारी बैंकों के निजीकरण के केंद्र सरकार की घोषणा के विरोध में कर्मचारियों ने ठाणे रेलवे स्टेशन इलाके में मूक प्रदर्शन कर पर्चे वितरित किए। कर्मचारी युनायटेड फोरम आफ बैंक यूनियन के प्रदेश महासचिव निलेश पवार के नेतृत्व में ठाणे की सरकारी बैंकों के अधिकारी व कर्मचारी मूक प्रदर्शन में शामिल हुए।
सरकारी बैंकों के निजीकरण की केंद्र सरकार की घोषणा के विरोध में सरकारी बैंके सोमवार 15 व मंगलवार 16 मार्च को देश व्यापी हड़ताल पर हैं। आज सुबह साढ़े दस बजे निलेश पवार के नेतृत्व में विविध बैंकों के कर्मचारी व अधिकारी मूक प्रदर्शन कर सरकार की निजीकरण की नीतियों का विरोध किया। संगठन के महासचिव पवार ने कहा कि केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट अधिवेशन में सरकारी बैंकों व बीमा कंपनियों के निजीकरण की नीति की घोषणा किया है। जिसके विरोध में सरकारी बैंकों की यूनियनों ने दो दिन बैंक बंद कर निषेध किया है। इसमें देश के करीब 10 लाख अधिकारी व कर्मचारी शामिल है। उन्होंने कहा है कि सरकारी बैंकों पर विश्वास जताते हुए ग्राहकों ने अपने पैसे जमा किये हैं। निजी बैंकों में भ्रष्टाचार होने से ग्राहकों का सरकारी बैंकों पर विश्वास है। अब सरकारी बैंकों का निजीकरण करने की केंद्र सरकार प्रयास कर रही है।