Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

कोरोना संक्रमण बढ़ा तो शहर में लाक डाउन लगाना पड़ सकता है – महापौर 

ठाणे [ युनिस खान ] शहर में कोरोना संक्रमित मरीजों को बढ़ती संख्या को रोकने के लिए मनपा सभी आवश्यक उपाय कर रही है। शहर में लाक डाउन टालने के लिए सभी घटकों को नियमों का पालन कर सहयोग की आवश्यकता है।  इस आशय का सन्देश देते हुए महापौर नरेश म्हस्के ने कहा है की फिलहाल शहर में लाक डाउन लगाने का कोई इरादा नहीं है।  कोरोना संक्रमण बढ़ने पर राज्य शासन का निर्देश आने पर लाक डाउन लगाना आवश्यक हो जायेगा। इसके लिए सभी को सतर्क रहना आवश्यक है।

               आज मनपा मुख्यालय में कोरोना को लेकर की जा रही उपाय योजना की समीक्षा के लिए मनपा अधिकारीयों व पदाधिकारियों की बैठक हुई।  जिसमें कोरोना को रोकने के लिए मनपा द्वारा की जा रही तैयारियों व उपाय योजना की प्रस्तुतीकरण किया गया।  मनपा आयुक्त डा. विपिन शर्मा ने बताया कि कोरोना की संख्या कुछ दिनों में बढ़ी है। इसके लिए सभी आवश्यक उपाय किये जा रहे है।  नागरिकों को कोरोना के नियमों का पालन कर इसे रोकने में मदद करना आवश्यक है। मनपा आयुक्त डा शर्मा ने कहा है कि कोरोना के उपचार के लिए अस्पताल में दवा , उपचार आदि की प्रयाप्त व्यवस्था है इसके लिए कोई चिंता करने की जरुरत नहीं है।  मेरा नागरिकों को सन्देश है जिस तरह कोरोना रोकने की मेरी जिम्मेदारी है उसी तरह नागरिकों को जिम्मेदारी लेना चाहिए कि मेरे से कोरोना फैलता है तो उसकी मेरी जिम्मेदारी है। बैठक में उप महापौर पल्लवी कदम ,  स्थाई समिति सभापति संजय भोईर , विरोधी पक्षनेता अशरफ शानू पठान , राकांपा गटनेता नजीब मुल्ला , आरोग्य सभापति निशा पाटील समेत अनेक पदाधिकारी व अधिकारी उपस्थित थे।

                   शहर में कोरोना संक्रमण बढ़ने के मद्देनजर मनपा आयुक्त डा. शर्मा ने स्वच्छता सर्वेक्षण मुहीम के तहत आज कड्बरी जंक्शन में सुशोभीकरण कार्यों का निरिक्षण किया। कोरोना संक्रमण को देखते हुए मनपा प्रभाग समिति स्तर पर स्वच्छता कार्यों को प्रमुखता देते हुए सफाई कार्य शुरू कराया है। सफाई व सुशोभीकरण कार्यों का निरिक्षण करने के लिए कड्बरी जंक्शन , नितिन जंक्शन आदि इलाके का दौरा कर मनपा आयुक्त डा. शर्मा ने निरिक्षण किया।  इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारीयों को कुछ आवश्यक निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए शहर की स्वच्छता अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कुछ दिन पहले प्रभाग समिति स्तर पर स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने का आदेश दिया था जिससे स्वच्छता कार्यों में गति दिखाई दे रही है।  आज उन्होंने दौरा कर स्वच्छता कार्यों का निरिक्षण किया।  इस अवसर पर उनके साथ उपायुक्त संदीप मालवी ,उपायुक्त अशोक बुरपुल्ले , सहायक आयुक्त शंकर पाटोले आदि उपस्थित थे।

संबंधित पोस्ट

राबोडी इमारत दुर्घटना की नैतिक जिम्मेदारी लेकर मनपा उचित पुनर्वास करे – संजय केलकर 

Aman Samachar

नए कलवा पुल की चौथी लेन 30 नवम्बर से यातायात के खुलेगी – मनपा आयुक्त 

Aman Samachar

7 वें वेतन आयोग लागू होने पर भिवंडी मनपा कर्मचारियों ने किया महापौर का गौरव

Aman Samachar

धूम्रपान से आंखों की रौशनी के बाधित होने और मोतियाबिंद का ख़तरा अधिक : डॉ नीता शाह

Aman Samachar

दुर्गम आदिवासी क्षेत्रों में वैक्सिनेशन के लिए रोटरी ने डोनेट किया ड्रोन 

Aman Samachar

ठाणे मनपा कर्मचारियों को 15,500 रुपये का अनुग्रह अनुदान देने की घोषणा 

Aman Samachar
error: Content is protected !!