




ठाणे [ युनिस खान ] शैक्षणिक वर्ष 2021 व 22 के लिए आरटीई के तहत 25 फीसदी प्रवेश के लिए 30 मार्च तक आन लाईन आवेदन करने का शिक्षा अधिकारी ने आवाहन किया है।
आर टी ई 25 फीसदी प्रवेश प्रक्रिया के तहत 25 मार्च तक 17040 आवेदन पंजीकृत हुए हैं जबकि 8427 आवेदन अपूर्ण है। जिनके प्रवेश आवेदन अपूर्ण हैं वे 30 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं। इस आशय का आवाहन शिक्षा अधिकारी प्राथमिक संतोष भोसले ने किया है। जिलेकी सभी पंचायत समिति व महानगर पालिका में 677 विद्यालय पात्र हैं इसमें पहली कक्षा के लिए 11114 व पूर्व प्राथमिक के लिए 960 रिक्त स्थान उपलब्ध है। आर टी ई की 25 फीसदी आन लाईन प्रवेश प्रक्रिया के तहत बच्चों आवेदन पंजीकरण के लिए महाराष्ट्र शासन की https://student. maharashtra.gov.in/adm_portal/ Users/rteindex इस वेबसाईट पर 30 मार्च 2021 तक सुविधा उपलब्ध है।