बोकारो ,रांची [ अमन न्यूज नेटवर्क ] निर्माता निर्देशक एम के दिलीप बहुत जल्द हिंदी खोरठा और नागपुरी यूट्यूब चैनल जस्सू प्रोडक्शन का शुभारम्भ करने वालें हैं।जो नए कलाकारों को मौका देगी और उनके प्रतिभा को एक उचित मंच प्रदान करेगी।एम के दिलीप मूलतः बोकारो के रहने वाले हैं।लेकिन,वर्तमान में गोवा में रहते हैं।
शुरू से ही मनोरंजन के क्षेत्र में इनकी रुचि रहीं हैं,समय की कमी के कारण वे इस क्षेत्र में सक्रिय नहीं हो सकें।किन्तु बहुत जल्द एक जोरदार शुरुआत के साथ हिंदी खोरठा और नागपुरी में श्रीगणेश करेंगे।जिसमें नए प्रतिभाशाली कलाकारों को गायिकी,अभिनय व अन्य कार्य करने का अवसर प्रदान करेंगे।एम के दिलीप के संग गीत संगीत निर्माण में रांची के संगीतकार हर्ष उपाध्याय अपना योगदान देंगे।जिन्होंने इससे पूर्व कई भाषाओं के गीतों में संगीत दिया हैं।जो दर्शकों को काफी पसंद भी आया और जिनमें से कई हिट भी रहें हैं।
एम के दिलीप ने बताया कि जस्सू प्रोडक्शन गानों के साथ फिल्म भी करेगी।जो हिंदी खोरठा और नागपुरी भाषा में होगी।बहुत जल्द फिल्म करने की योजना हैं।जिसकी तैयारी जोरों पर हैं।जबकि,बॉलीवुड गायकों से गीतों की रिकॉर्डिंग भी करवाने वाले हैं।जो जस्सू प्रोडक्शन से ही रिलीज भी होगी।झारखंड सिनेमा उद्योग में असीम संभावनाएं हैं।जरूरत हैं उचित व्यवस्था,मार्गदर्शन एवं सठिक कार्य की।जिससे झारखंड की संगीत और फिल्म इंडस्ट्री सफल साबित होगी।