ठाणे [ युनिस खान ] पद्रह वर्षीय अपहृत लडके को छोड़ने की एवज में एक लाख रूपये की फिरौती माँगने वाले एक नाबालिग समेत तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। करीब साढ़े सात वर्ष बाद इस मामले में ठाणे सत्र न्यायालय ने एक आरोपी को दोषी ठहराते हुए सात वर्ष के सश्रम कारावास की सजा सुनाया है।
मिली जानकारी के अनुसार पोखरण रोड नंबर 2 इलाके में रहने वाले इस्टेट एजेंट ने वर्तक नगर पुलिस में उनके 15 वर्षीय लड़के के अपहरण करने की शिकायत दर्ज करायी थी। 27 मार्च 2015 को अपहरण के दर्ज मामले की पुलिस जांच कर रही थी। 1 अप्रैल 2015 को मोबाईल पर फोनकर अपहर्ता ने एक लाख रूपये की फिरौती माँगा था। मोबाइल काल रिकार्ड के आधार पर पुलिस ने एक नाबालिग समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लड़के को मुक्त करके अविभावकों के सुपुर्द कर दिया था। इस मामले में सत्र न्यायालय ने कलीम इशाक अंसारी को दोषी करार देते हुए 21 सितम्बर को 7 वर्ष के सश्रम कारावास की सजा सुनाया है।
ReplyReply to allForward
|