Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

लोककला के माध्यम से योजनाओं के प्रति जागरुकता कार्यक्रम की पालकमंत्री ने की सराहना

ठाणे [ इमरान खान ] जिले में पिछले तीन दिनों से लोक कला के माध्यम से सरकारी योजनाओं के बारे में जागरूकता लाने की पहल शुरू की गयी है.  जल सिंचाई योजना के उद्घाटन समारोह के लिए आज मुरबाड तालुका के खेवेरे के सुदूर इलाके में आए जिले के पालकमंत्री एकनाथ शिंदे ने पहल की सराहना की और कलाकारों को शुभकामनाएं दीं।
         श्रावस्ती नाट्य संस्था ने मुरबाड तालुका के मुरबाड बस स्टैंड, म्हासा, नारीवली, धसाई खेवेरे में कार्यक्रम आयोजित किए गए। आज दिन का आखिरी कार्यक्रम खेवरे में था।  वसुधारा संस्था द्वारा शुरू की गई जल सिंचाई योजना का उद्घाटन समारोह पालक मंत्री शिंदे के हाथों संपन्न हुआ।  कार्यक्रम से पूर्व कला मंडली ने पिछले दो वर्षों में राज्य में महाविकास अघाड़ी सरकार द्वारा चलाए जा रहे जन सेवा कार्यों एवं योजनाओं की जानकारी दी.
इस दौरान क्षेत्र के पूर्व विधायक दिगंबर विशे ने उद्घाटन समारोह में कला मंडली द्वारा दी गई प्रस्तुति का उल्लेख किया और प्रभावी प्रस्तुति के माध्यम से ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं से अवगत कराया. इसके बाद पालक मंत्री शिंदे ने जिले में चलाए जा रहे जन जागरूकता अभियान की सराहना की और लोक कला के माध्यम से सरकार की योजनाओं के बारे में अधिक प्रभावी ढंग से जानकारी प्रसारित करने की अपील की.  इस मौके पर उन्होंने कला मंडली के कलाकारों को भी बधाई दी.
जन्नत मीडिया प्रोडक्शन के माध्यम से आज ठाणे जिले में श्रीराम प्रसादिक भजनी मंडल, श्रावस्ती नाट्य संस्था कलापाठक, अंबरनाथ तहसील कार्यालय, हाजीमंगल वाडी, नेवाली, करावे, वजेश्वरी, गणेशपुरी, अकोली, शिरगांव, पड़घा, साप, मुरबाड बस स्टैंड, म्हासा, नारीवली आदि स्थानों में कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।

संबंधित पोस्ट

दोस्ती इम्पीरिया के नागरिकों की समस्या का निराकरण नहीं होने पर लांग मार्च – संजय केलकर 

Aman Samachar

 पेट्रोल, डीजल दर वृद्धि के विरोध में सपा ने आन्दोलन कर प्रांतअधिकारी को दिया ज्ञापन

Aman Samachar

ठाणे में क्षत्रिय महासंघ की ओर से मनाई गई महाराणा प्रताप की जयंती 

Aman Samachar

बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने अकाउंट एग्रीगेटर फ्रेमवर्क के माध्यम से डिजिटल ऋण सुविधा की शुरुआत की

Aman Samachar

कोरोना से बचने के नियमों के पालन के साथ आरोग्य यंत्रणा को सतर्क रहने का मनपा आयुक्त ने दिया आदेश 

Aman Samachar

मुस्लिम बाहुल्य भिवंडी में मोहर्रम का त्यौहार शांतिपूर्वक संपन्न 

Aman Samachar
error: Content is protected !!