नवी मुंबई [ युनिस खान ] मनपा क्षेत्र में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए एनएमएमटी को 45 बसों को एम्बुलेंस बनाकर सभी आरोग्य केन्द्रों को उपलब्ध कराया दिया गया है। मनपा आयुक्त अभिजीत बांगर के आदेश पर बसों को एम्बुलेस बनाकर आरोग्य केन्द्रों को उपलब्ध कराया गया है जिससे मरीजों को तत्काल अस्पतालों में पहुँचाया जा सके।
मनपा के आरोग्य सेवा में 26 एम्बुलेंस कार्यरत हैं। शहर में कोरोना मरीजों की बढती संख्या को देखते हुए मनपा आयुक्त बांगर ने एम्बुलेंस की संख्या बढ़ाने के लिए बसों को एम्बुलेंस बनाकर आरोग्य केन्द्रों को उपलब्ध करने का आदेश दिया था। अस्पताल व कोविड सेंटरों को संक्रमित मरीजों को पहुंचाने के लिए प्रत्येक आरोग्य केन्द्रों में एम्बुलेंस की संख्या बढ़ाने और शीघ्र उपचार सेवा मुहैया कराने के लिए कहा है। बेड की उपलब्धता की जानकारी के साथ ही एम्बुलेंस की जानकारी मुहैया कराने के लिए सातों दिन चौबीस घंटे सक्रीय रहने के लिए 022-27567460 हेल्प लाईन क्रमांक शुरू कर नागरिकों से इस सुविधा का उपयोग करने का आवाहन किया है।
Attachments area