Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

पार्किंग स्थल बना शराबियों व नशेड़ियों का अड्डा , अप्रिय घटना की आशंका 

ठाणे [ युनिस खान ] रेलवे स्टेशन के निकट स्थित नायकवाड़ी में पार्किंग स्थल को नियंत्रित करने और पार्किंग में बिजली मीटर लगाने के लिए बिल्डर टालमटोल कर रहा है। मनपा ने बिल्डर को नोटिस जारी कर पार्किंग स्थल पर तत्काल कब्जा करने का आदेश दिया है। वरिष्ठ नगर सेवक संजय वाघुले ने बताया है कि पार्किंग में शराबियों और नशा करने वालों का अड्डा बन गया है जिससे अनुचित घटना का भय बना हुआ है।
मनपा ने विकास प्रस्ताव के तहत 2011 में नाइकवाड़ी में भूमि पर दो इमारतों के निर्माण की अनुमति दी थी।  इस जगह पर सात मंजिल और दस मंजिल की इमारत का निर्माण किया गया। आरक्षण विकसित करते समय पार्किंग क्षेत्र मनपा को देना था। इसमें 200 दोपहिया और 150 चारपहिया वाहनों को पार्क करने की सुविधा थी। हालांकि पार्किंग क्षेत्र का निर्माण करने के बाद भी संबंधित बिल्डर ने अभी तक मनपा को जगह का कब्जा नहीं दिया है।  पार्किंग क्षेत्र में बिजली के मीटर नहीं हैं।  इतना ही नहीं, मनपा द्वारा 2015 में ली गई फीस का भुगतान भी नहीं किया गया है।  ओसी नहीं होने के बावजूद बिल्डिंग नंबर 1 के भूतल और सात मंजिलों को बिना किसी समस्या के शुरू कर दिया गया है इससे मनपा को नुकसान हो रहा है।  अंतत: मनपा के नगर नियोजन विभाग ने इस संबंध में नोटिस जारी कर पार्किंग एरिया को ट्रांसफर करने का आदेश दिया है।
इस बीच, भाजपा के वरिष्ठ नगर सेवक संजय वाघुले ने बताया है कि नाइकवाड़ी में पार्किंग क्षेत्र शराबियों के लिए एक अड्डा बन गया है। जगह-जगह शराब के नशेड़ी, नशा करने वाले आधी रात को दुव्र्यवहार कर रहे हैं।  इसलिए इस स्थान पर दुर्घटना होने की स्थिति में कौन जिम्मेदार होगा।  ऐसा सवाल नगर सेवक वाघुले ने किया है।

संबंधित पोस्ट

कैबिनेट मंत्री दर्जा मिलने पर विवेक पंडित का जय परशुराम सेना ने किया सत्कार 

Aman Samachar

राज्य के मंदिरों को खोलने के लिए भाजपा ने किया घंटानाद आन्दोलन व सांकेतिक उपोषण 

Aman Samachar

सिडबी और ग्रांट थॉर्नटन भारत द्वारा एमएसएमई  परितंत्र  के विकास पर राष्ट्रीय स्तर की ज्ञानशाला का आयोजन

Aman Samachar

समाज की बेहतरी के लिए शिक्षा व सामाजिक एकता आवश्यक – लालचंद निषाद

Aman Samachar

भाजपा की प्रवक्ता रही नूपुर शर्मा की गिरफ़्तारी की पुलिस आयुक्त से की गयी मांग 

Aman Samachar

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने एमएसएमई सह उधार कारोबार के लिए वास्तु हाउसिंग से किया समझौता

Aman Samachar
error: Content is protected !!