भिवंडी [ एम हुसेन ] उपेक्षित रहने वाले किन्नर समाज को न्याय व हक के लिए काम करने वाली संघटना किन्नर अस्मिता संस्था की ओर से नारपोली पुलिस स्टेशन में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस बंधुओं को मास्क, सॅनिटायजर, हैंड गलोलोज आदि सामग्री वितरित की गयी है । किन्नर समाज की अनेक समस्याओ व उसके निवारण हेतु वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मालोजी शिंदे ने के साथ चर्चा की । नारपोली पुलिस स्टेशन के सभागृह में किन्नर अस्मिता संस्था भिवंडी द्वारा उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया था ।
इस अवसर पर संस्था की प्रतिनिधि तमन्ना केणे ने सर्वप्रथम किन्नरों पर होने वाले अत्याचार तथा आदि समस्याओं के बारे विचार व्यक्त किया । इसी प्रकार किन्नरों का समाज में अच्छा स्थान प्रस्थापित हो व किन्नर पर होने वाले अत्याचार व अन्य आवश्यक मामलों में हमारी मदद करें ऐसी अपेक्षा व्यक्त की । जिसके अनुुसार वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मालोजी शिंदे ने पुलिस प्रशासन द्वारा सर्वोपरी सहकार्य का आश्वासन देते हुए किन्नरों को भी अपने परिसर में घटित होने वाली समाज विरोधी घटनाओ की जानकारी पुलिस को देकर सहकार्य करने का आवाहन किया । उक्त कार्यक्रम में किन्नर अस्मिता संस्था द्वारा पुलिस कर्मचाऱियों को कोविड प्रतिबंधक सामग्री का वितरण करने पर कृतज्ञता व्यक्त की । उक्त अवसर पर पुलिस अधिकारी ,कर्मचारी व किन्नर अस्मिता संस्था के प्रतिनिधि उपस्थित थे।