Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

ऑटो रिक्शा पर पेड़ गिरने से चालक व एक यात्री की मृत्यु , परिजनों को दस लाख रूपये आर्थिक सहायता की मांग

ठाणे [ युनिस खान ] शहर के मासुन्दा तालाब के निकट ऑटो रिक्शा पर पेड़ गिरने से ऑटो रिक्शा चालक व एक यात्री की मृत्यु हो  गयी है। बुधवार रात पेड़ गिरने की घटना के लिए मनपा के वृक्ष प्राधिकरण को जिम्मेदार बताते हुए भाजपा नगर सेवक संजय वाघुले ने मृतकों के परिजनों को 10 लाख रूपये की आर्थिक सहायता देने की मांग किया है।

    बुधवार की रात तलावपाली , गडकरी रंगायतन के निकट ऑटो रिक्शा क्रमांक एम एच 57 / ए डी 4822 के ऊपर अचानक पेड़ गिर गया।  इस दुर्घटना में रिक्शा चालक अरविन्द राजभर [28 ] रामनगर वागले निवासी व यात्री चंद्रकांत केशव पाटील [57] निवासी रबाले नवी मुंबई की मौके पर ही मृत्यु हो गयी। आज मृतकों के परिजन शव लेने से इंकार कर दिए जिसके बाद हंगामा हुआ। भाजपा नगर सेवक संजय वाघुले ने कहा है कि शहर में सड़क कंक्रीट करने के चलते पेड़ों की जड़ें नहीं बढ़ पाती है और उनकी शाखाओं का भार बढ़ जाता है। ऐसे पेड़ों की वर्ष में दो बार छटाई की करने की आवश्यकता होती है। वृक्ष प्राधिकरण की अनदेखी के चलते दुर्घटना में दो लोगों की जान चली गयी है।  नगर सेवक वाघुले ने दोनों मृतकों के परिजनों को प्रत्येक को दस लाख रूपये की आर्थिक सहायता देने की मनपा से मांग किया है। उन्होंने कहा है कि वर्ष 2017 में पांचपखाडी में पेड़ गिरने से वकील किशोर पवार की मृत्यु होने पर उनकी पत्नी को मनपा ने नौकरी दी थी। वर्ष 2019 रेलवे स्टेशन इलाके में पेड़ गिरने से दो युवकों की मृत्यु हुई थी। शहर में धोखादायक पेड़ों की छटाई करने की जिम्मेदारी मनपा के वृक्ष प्राधिकरण की है। मृतकों के परिजनों पर सहानुभूति दिखाते हुए मनपा आर्थिक सहयता दे।
Attachments area

संबंधित पोस्ट

रैपिपे फिनटेक ने मुंबई में क्षेत्रीय कार्यालय खोला, बड़े पैमाने पर नियुक्तियां करने की योजना

Aman Samachar

एसएमबी के लिए मायबिलबुक का नया ब्रांड कैंपेन

Aman Samachar

झारखंड की पहली हिंदी टीवी सीरियल कहानी किस्मत की यूट्यूब पर मुफ़्त देखें

Aman Samachar

कोकण विभाग से कांग्रेस को सशक्त बनाने का युवक कांग्रेस से शुरू किया अभियान 

Aman Samachar

ठाणे – मुलुंड के मध्य मेंटल अस्पताल की जमीन पर नए रेलवे स्टेशन सहमति करार दाखिल करें – एकनाथ शिंदे 

Aman Samachar

जीएम मोमिन वीमेंस कॉलेज में “इस्लामी साहित्य की रोशनी में पौधों का महत्व” विषय पर राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न 

Aman Samachar
error: Content is protected !!