Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

केंद्र ने महाराष्ट्र को 4 लाख 35 हजार रेमडेसिविर वायल्स आपूर्ति का आदेश दिया  – मुख्यमंत्री

मुंबई [ युनिस खान ] राज्य में रेमडेसिविर  की मांग को देखते हुए केंद्र सरकार ने 30 अप्रैल तक 4 लाख 35 हजार वायाल्स की आपूर्ति का आदेश जारी किया है। पहले महाराष्ट्र को 2 लाख 69 हजार वायल्स की आपूर्ति थी।  मुंख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने इसके इ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया है।  मुख्यमंत्री ठाकरे ने प्रधानमत्री मोदी के साथ आनलाईन चर्चा के दौरान राज्य की कोरोना संबंधी जरूरतों के बारे में कुछ मांगे रखी थी।

                आज केन्द्रीय आरोग्य विभाग के सहसचिव नवदीप रिनवा ने इसके बारे में पत्र देकर राज्य सरकार को अवगत कराया है। जिसमें कहा गया है कि 21 अप्रैल से 30 अप्रैल तक की आपूर्ति होने वाली है। पूरे देश के राज्यों की मांग के अनुसार 16 लाख रेमडेसिविर वायल्स केंद्र आपूर्ति करेगा।  इसके लिए सात लाईसेंस धारक उत्पादक कंपनियों से आपूर्ति करने के लिए कहा गया है। मुख्यमंत्रियों के साथ आन लाईन   बैठक में प्रधानमंत्री मोदी के समक्ष उद्धव ठाकरे ने रेमडेसिविर  समेत अन्य दवाओं की कमी से अवगत कराते हुए नियमित आपूर्ति की अपेक्षा  व्यक्त किया था। मुख्यमंत्री ठाकरे ने बताया था कि महाराष्ट्र में 60 हजार से अधिक मरीज आक्सीजन बेड पर हैं जबकि राज्य में 76 हजार  300 आक्सीजन बेड की व्यवस्था है। राज्य में प्रतिदिन 1550 मैट्रिक  टन आक्सीजन की आवश्यकता है। 300 से 350 मैट्रिक टन आक्सीजन राज्य के बाहर से लायी जा रही है। राज्य में मरीजो  संख्या के मद्देनजर 250 से 300 मैट्रिक टन आक्सीजन की अतिरिक्त भण्डारण की आवश्यकता है। मुख्यमंत्री ठाकरे ने केंद्र सरकार से 13000 जंबो सिलेंडर व 1100 वेंटिलेटर की मांग किया है।मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य को 70 हजार रेमडेसिविर   की प्रतिदिन आवश्यकता है जबकि 27 हजार वायल्स का वितरण हो रहा है। रेमडेसिविर की आवश्यकता को पूरा करने के लिए विदेश से आयात करने की अनुमति दिए  जाने की मांग किया है। उन्होंने राज्य में धीमी गति से वैक्सीन की आपूर्ति होने की बात कहते इ बताया था कि 22 अप्रैल की सुबह तक  साढ़े छः लाख डोज वैक्सीन प्राप्त हुई जिसमे साढ़े तीन लाख वैक्सीनअ डोज उपयोग किया गया है। राज्य में करीब 5 लाख वैक्सीन का भण्डारण उपलब्ध है। उन्होंने बताया  राज्य में 18 से 44 आयुवर्ग की 5 करोड़ 71 लाख जनसँख्या है जिसके लिए 12 करोड़ वैक्सीन के डोज  आवश्यकता है। उन्होंने निजी उद्योग समूह के सीएसआर फंड से उत्पादकों से वैक्सीन खरीदने की अनुमति देने की मांग की है।

संबंधित पोस्ट

ईद ए मिलादुन्नवी व त्योहारों पर फिजूल खर्ची न कर जरुरतमंदों की मदद करें – मौलाना सैयद मोइनुद्दीन अशरफ

Aman Samachar

वडार समाज के अध्यक्ष बने बाबण्णा कुशाळकर

Aman Samachar

वैश्विक कोविड की स्थिति को देखते मनपा आयुक्त ने दिए स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट रहने के निर्देश 

Aman Samachar

पानी की चोरी रोकने के लिए नेरुल विभाग में मनपा ने की कनेक्शन खंडित करने की कार्रवाई

Aman Samachar

धार्मिक व सांप्रदायिक नफरत के कारण रेलवे में नरसंहार – डा जितेन्द्र आव्हाड 

Aman Samachar

लाक डाउन लगाने का सरकार का इरादा नहीं , जनता नियमों का पालन कर कोरोना संक्रमण रोकने में आगे आये –  एकनाथ शिंदे

Aman Samachar
error: Content is protected !!