




ठाणे [ अमन न्यूज नेटवर्क ] रूद्र प्रतिष्ठान ,जय फाउंडेशन व मार्क्स ग्लोबल सर्विस इंडिया प्रा लि की ओर से येऊर में वृक्षारोपण किया गया . इस कर्यक्रम में पुलिस उपायुक्त विनय राठौर , वर्तक नगर के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सदाशिव निकम, वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, चीतलसर मानपाडा सौ सुलभा पाटिल, वरिष्ठ पुलिस अधिकारी शीलडायघर सचिन गावडे ,संस्था के प्रमुख मार्गदर्शक व राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के विलास साठे आदि उपस्थित थे .
संस्था के संस्थापक एडवोकेट धनंजय सिंह सिसोदिया , गजेंद्र तोमर , गणेश वैती, कुंवर राकेश सिंह तोमर , भोजपुरी गायक सोनू सिंह सुरीला ,मार्क्स ग्लोबल सर्विस इंडिया के वरिष्ठ अधिकारी व सीएसआर की पूर्ण टीम संजीव कोहली अमोल आठवले, चंदना पिंटो , निशांत कोलथलकर व हरिओम ग्रुप व वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी की उपस्थिति में वृक्षारोपण किया गया .वृक्षों के तैयार होने तक उनकी देखरेख की जिम्मेदारी संस्था ने लिया है . एडोकेट सिंह वृक्षारोपण कार्यक्रम में उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया है .