Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

ठाणे आयुक्तालय क्षेत्र में 30 अप्रैल से 14 मई तक निषेधाज्ञा लागू 

ठाणे [ युनिस खान , 29 अप्रैल 2021] पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र में विविध राजनितिक , सामाजिक संगठनों के आन्दोलन , सभा ,त्यौहार व जयंती को देखते हुए निषेधाज्ञा लागू की गयी है। 30 अप्रैल की मध्यरात्रि से 14 मई की रात 12 बजे तक निषेधाज्ञा लागू रहेगी। इस आशय की जानकारी देते हुए पुलिस आयुक्त विवेक फनसलकर ने कहा है आदेश को भंग करने वालों के खिलाफ महाराष्ट पुलिस अधिनियम 1951 की धारा 135 के तहत कार्रवाई की जायेगी।

            आयुक्तालय क्षेत्र में विविध राजनितिक , सामाजिक संगठन की ओर से जनता की मांगों को लेकर आन्दोलन ,प्रदर्शन , घेराव ,सभा , भूखहड़ताल के आयोजन की आशंका है। आयुक्तालय क्षेत्र में विविध मुद्दों को लेकर आन्दोलन शुरू है। 10 मई को शब ए कदर , 13  को शिव जयंती ,14 मई को रमजान ईद , अक्षय तृतीया ,,छत्रपति संभाजी राजे जयंती ,आदि त्यौहार व उत्सव होने वाले हैं। जिए देखते हुए शांति व सुव्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम 1951 की धारा 37 [1 ] व [3] के तहत जन , वित्त सुरक्षा एवं क़ानून व सुव्यवस्था बनाये रखने के लिए निषेधाज्ञा लागू की जा रही है। इस दौरान किसी प्रकार के शास्त्र लेकर घूमना , प्रदर्शन , आन्दोलन , जुलुस निकालने , भाषण देने व पांच व्यक्ति से अधिक एकत्र होने पर रोक लगा है। इसमें सरकारी नौकरी ,वरिष्ठों के आदेश प्राप्त लोगों को छूट है। इसी तरह विवाह , अंतिम संस्कार व यात्रा , सरकारी ,अर्ध सरकारी संस्था , कोर्ट , कचेहरी में जमा लोग ,सरकारी संस्था ,शैक्षणिक संस्था में जमा लोग व पुलिस की अनुमति से होने वाले कार्यक्रम को अलग रखा गया है।

संबंधित पोस्ट

चोरी की मोटरसाइकिल विक्री करने आये दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार 

Aman Samachar

प्रभारी सहायक आयुक्त की सांठगांठ से शुरू अनधिकृत इमारत का निर्माण

Aman Samachar

दो दिवसीय मानसून अधिवेशन में विधायकों के अधिकार प्रभावित करने को लेकर भाजपा ने किया प्रदर्शन

Aman Samachar

बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने लॉन्च किया बॉब अर्थ ग्रीन डिपॉजिट्स 

Aman Samachar

कोंकण क्षेत्र में जलापूर्ति योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने के प्रयास करें – संजीव जायसवाल

Aman Samachar

कांग्रेस छोड़कर आरिफ आजमी बने एनसीपी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश संगठन सचिव

Aman Samachar
error: Content is protected !!