Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

कोंकण क्षेत्र में जलापूर्ति योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने के प्रयास करें – संजीव जायसवाल

नवी मुंबई [ युनिस खान ]कोंकण विभाग में जलजीवन मिशन के तहत जलापूर्ति एवं स्वच्छता योजनाओं के कार्य में तेजी लाने के निर्देश जलापूर्ति एवं स्वच्छता विभाग के प्रमुख सचिव संजीव जायसवाल ने दिये है।  उन्होंने कोकण विभाग की जलापूर्ति योजना के संबंध में कोकण भवन में आयोजित बैठक में जलापूर्ति योजनाओं में तेजी लाने पर बल दिया है।
            कोंकण भवन में आयोजित बैठक में कोंकण विभागीय आयुक्त विलास पाटिल, जलजीवन मिशन के परियोजना निदेशक ऋषिकेश यशोद, महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण के सदस्य सचिव अभिषेक कृष्ण और अन्य संबंधित अधिकारी शामिल थे। कोंकण विभाग में जलजीवन मिशन के तहत क्रियान्वित पाइप जलापूर्ति एवं कार्यात्मक प्लम्बिंग योजना, हर घर जल योजना, बंदोबस्तवार जलापूर्ति एवं क्रियात्मक प्लम्बिंग योजना की विस्तृत समीक्षा की गई। जायसवाल ने उम्मीद व्यक्त की है कि कोंकण विभाग के लिए और काम किया जा सकेगा। जायसवाल ने कहा कि जलजीवन मिशन की सफलता के लिए गांव की भागीदारी जरूरी है।  इसलिए जल योजना तैयार करते समय गांव की राय को ध्यान में रखा जाना चाहिए।  इस योजना में 10 फीसदी आबादी को लेना भी जरूरी है।  यह जनगणना योजना के रखरखाव, मरम्मत और संचालन के लिए पांच साल बाद गांव में ही वापस कर दी जाएगी। इस मामले की जानकारी ग्रामीणों को देनी चाहिए।  उन योजनाओं के लिए एक पूरक योजना तैयार की जानी चाहिए जो वर्तमान में जलीय कृषि मिशन में शामिल नहीं हैं। जायसवाल ने अपील की कि प्रायोगिक आधार पर कोंकण क्षेत्र के प्रत्येक जिले को एक गांव को चौबीसों घंटे पानी उपलब्ध कराने का प्रयास करना चाहिए।
स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की यह समीक्षा इस समय की गई।  जायसवाल ने यह भी कहा कि ग्रामीण महाराष्ट्र को अगले साल के स्वच्छ सर्वेक्षण में अग्रणी बनाने के लिए अभी से प्रयास शुरू कर दिए जाने चाहिए। रत्नागिरी जिलाधिकारी डा बीएन पाटिल, सिंधुदुर्ग जिलाधिकारी के मंजुलालक्ष्मी, पालघर जिलाधिकारी डा माणिक गुरसाल, ठाणे की प्रभारी जिलाधिकारी वैदेही रानाडे, ठाणे मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा भाऊसाहेब डांगड़े, पालघर मुख्य कार्यकारी अधिकारी सिद्धाराम सलीमठ, रायगढ़ मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा किरण पाटिल, रत्नागिरी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा इंद्राणी जाखड़, सिंधुदुर्ग मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रजीत नायर, मुंबई शहर के अतिरिक्त जिलाधिकारी अरुण अभंग, उपायुक्त (राजस्व) मकरंद देशमुख, उपायुक्त (सामान्य) मनोज रानाडे, उपायुक्त (विकास) गिरीश भालेराव, उपायुक्त (योजना) संजय पाटिल, उपायुक्त (रोजगार गारंटी योजना ) वैशाली चव्हाण, उपायुक्त (नगरपालिका प्रशासन) रवींद्र जाधव, उपायुक्त (मनोरंजन) सोनाली मुले, उपायुक्त (पुनर्वास) पंकज देवरे सहित जल आपूर्ति के वरिष्ठ अधिकारी और स्वच्छता विभाग मौजूद रहे।

संबंधित पोस्ट

मानसून में सडकों पर खड्डे हुए तो संबंधित अधिकारीयों पर होगी कार्रवाई – मनपा आयुक्त

Aman Samachar

भिवंडी भाजपा उत्तर भारतीय महिला मोर्चा की कार्यकारिणी गठित

Aman Samachar

पानी की समस्या को लेकर राकांपा महिला कार्यकर्ताओं ने मनपा मुख्यालय पर मटका फोड़कर आक्रोश दिखाया 

Aman Samachar

संपत्ति कर में 100 फीसदी ब्याज माफी की अभय योजना 15 जनवरी 2024 तक बढ़ी 

Aman Samachar

जनसेवक की तरह काम करने के लिए मुझे वीआयपी सुविधा की जरुरत नहीं -पुलिस आयुक्त

Aman Samachar

पंजाब नैशनल बैंक ने शुरू की मेटावर्स में अपनी वर्चुअल शाखा

Aman Samachar
error: Content is protected !!