Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

टीएमटी कर्मचारियों को सातवाँ वेतन आयोग के अनुसार वेतन देने के लिए प्रयास शुरू 

ठाणे [ युनिस खान ] मनपा परिवहन सेवा के कर्मचारियों को सातवाँ वेतन आयोग के अनुसार वेतन व सुविधाएं लागू करने के लिए परिवहन समिति ने मनपा प्रशासन को डिमांड लेटर भेज दिया है।  इस आशय की जानकारी देते हुए परिवहन सदस्य शमीम खान ने बताया कि टीएमटी अधिकारीयों व कर्मचारियों के वेतन आयोग लागू कराने के लिए प्रयास शुरू है।

मनपा परिवहन समिति सदस्य खान ने बताया कि गृहनिर्माण मंत्री डा जितेन्द्र आव्हाड के आदेश पर हमने परिवहन सेवा को 19 अप्रैल 2021 को पत्र दिया था जिसमें परिवहन सेवा के अधिकारीयों व कर्मचारियों को सातवाँ वेतन आयोग के अनुसार वेतन लागू करने की मांग किया था। उक्त मांग को मंजूरी देते हुए परिवहन समिति से मनपा प्रशासन को अपनी सिफारिश के साथ डिमांड लेटर भेजा है। महंगाई व आर्थिक संकट के दौर में सातवाँ वेतन आयोग लागू होने से टीएमटी के बस चालक , वाहक , कर्मचारियों व अधिकारीयों की लाभ मिलेगा। शमीम खान ने कहा है कि मनपा परिवहन समिति , प्रशासन के साथ ही गृहनिर्माण मंत्री आव्हाड , राकांपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सैयद अली अशरफ , शहर अध्यक्ष आनंद परांजपे ,मनपा में गटनेता नजीब मुल्ला , विरोधी पक्षनेता अशरफ शानू पठान ,संघर्ष महिला संघ की अध्यक्ष रुता आव्हाड समेत पार्टी के नगर सेवा व नगर सेविकाओं के समर्थन से परिवहन सेवा को सक्षम बनाने व कर्मचारियों के बकाये व सातवाँ वेतन आयोग दिलाने के लिए प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा की परिवहन समिति के गठन के बाद से परिवहन सेवा को सक्षम बनाकर यात्रियों को दर्जेदार बस सेवा मुहैया करने का कार्य शुरू किया गया। ऐसे समय में कोरोना संकट आने से प्रयासों में रूकावट आई और पूरा ध्यान कोरोना संक्रमण को रोकने में लगाया गया।

संबंधित पोस्ट

सेल्फी के चक्कर में 13 वर्षीय बच्चे की इमारत से गिरने से मृत्यु 

Aman Samachar

 होली के दौरान आपकी त्वचा और बालों को क्षतिग्रस्त होने से बचाएं – डॉ श्रद्धा देशपांडे

Aman Samachar

उत्तर प्रदेश के विधायक अनुराग सिंह का मुलुंड में सत्कार

Aman Samachar

वसंतस्मृति में कोकण के होनहार विद्यार्थियों को अगले वर्ष से स्कालरशिप दी जायेगी – एड निरंजन डावखरे

Aman Samachar

पीएनबी ने अपने ग्राहकों से 18.12.2023 तक केवाईसी विवरण अद्यतन करने का किया आग्रह

Aman Samachar

जिले के ग्रामीण सुविधाओं को मजबूत करने पर जोर दिया जायेगा – जिला योजना अधिकारी

Aman Samachar
error: Content is protected !!