Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

टीएमटी कर्मचारियों को सातवाँ वेतन आयोग के अनुसार वेतन देने के लिए प्रयास शुरू 

ठाणे [ युनिस खान ] मनपा परिवहन सेवा के कर्मचारियों को सातवाँ वेतन आयोग के अनुसार वेतन व सुविधाएं लागू करने के लिए परिवहन समिति ने मनपा प्रशासन को डिमांड लेटर भेज दिया है।  इस आशय की जानकारी देते हुए परिवहन सदस्य शमीम खान ने बताया कि टीएमटी अधिकारीयों व कर्मचारियों के वेतन आयोग लागू कराने के लिए प्रयास शुरू है।

मनपा परिवहन समिति सदस्य खान ने बताया कि गृहनिर्माण मंत्री डा जितेन्द्र आव्हाड के आदेश पर हमने परिवहन सेवा को 19 अप्रैल 2021 को पत्र दिया था जिसमें परिवहन सेवा के अधिकारीयों व कर्मचारियों को सातवाँ वेतन आयोग के अनुसार वेतन लागू करने की मांग किया था। उक्त मांग को मंजूरी देते हुए परिवहन समिति से मनपा प्रशासन को अपनी सिफारिश के साथ डिमांड लेटर भेजा है। महंगाई व आर्थिक संकट के दौर में सातवाँ वेतन आयोग लागू होने से टीएमटी के बस चालक , वाहक , कर्मचारियों व अधिकारीयों की लाभ मिलेगा। शमीम खान ने कहा है कि मनपा परिवहन समिति , प्रशासन के साथ ही गृहनिर्माण मंत्री आव्हाड , राकांपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सैयद अली अशरफ , शहर अध्यक्ष आनंद परांजपे ,मनपा में गटनेता नजीब मुल्ला , विरोधी पक्षनेता अशरफ शानू पठान ,संघर्ष महिला संघ की अध्यक्ष रुता आव्हाड समेत पार्टी के नगर सेवा व नगर सेविकाओं के समर्थन से परिवहन सेवा को सक्षम बनाने व कर्मचारियों के बकाये व सातवाँ वेतन आयोग दिलाने के लिए प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा की परिवहन समिति के गठन के बाद से परिवहन सेवा को सक्षम बनाकर यात्रियों को दर्जेदार बस सेवा मुहैया करने का कार्य शुरू किया गया। ऐसे समय में कोरोना संकट आने से प्रयासों में रूकावट आई और पूरा ध्यान कोरोना संक्रमण को रोकने में लगाया गया।

संबंधित पोस्ट

ICC और NIUM क्रिकेट से लगाव रखने वाले सभी टेक्नोलॉजिस्ट को ‘नेक्स्ट इन’ हैकथॉन में आमंत्रित 

Aman Samachar

डॉ. अग्रवाल हेल्थ केयर लिमिटेड ने टीपीजी ग्रोथ और टेमासेक से 1,000 करोड़ रुपए से अधिक की जुटाई फंडिंग 

Aman Samachar

सहायक आयुक्त सहित 16 कर्मचारी हुए मनपा से सेवा निवृत्त

Aman Samachar

कनेक्ट इनसाइट्स प्रीमियर लीग ने सफलतापूर्वक क्रिकेट की मेजबानी की 

Aman Samachar

अन्नदान देने वाला अन्नदाता व रक्तदान देने वाला ही जीवनदाता – विधायक महेश चौगुले

Aman Samachar

पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री (पीजी) मेडिकल कॉलेज शुरू करने की योजना की मनपा आयुक्त ने की समीक्षा 

Aman Samachar
error: Content is protected !!