Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

तीसरी लाट से पूर्व वैक्सीनेशन के लिए ग्लोबल टेंडर निकलने की प्रक्रिया शुरू 

नवी मुंबई [ युनिस खान ]  मनपा क्षेत्र में 2 लाख 51 हजार 355 लोगों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया गया है। वैक्सीन की आपूर्ति मांग से कम होने से टीकाकरण मुहीम में बाधा को देखते हुए मनपा ने 4 लाख वैक्सीन खरीदने के लिए ग्लोबल टेंडर निकालने का निर्णय लिया है।

                16 जनवरी से कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण की शुरुआत कर पहले चरण में डाक्टर , नर्सेस ,आरोग्य कर्मचारी को टीका लगाया गया। इसके बाद पुलिस , सुरक्षाकर्मी , फ्रंट लाईन वर्कर , वरिष्ठ नागरिक ,45 वर्ष से अधिक आयु  नागरिक के बाद अब 18 से 44 आयुवर्ग के लोगों का टीकाकरण शुरू किया गया है। कोरोना की तीसरी लाट आने की संभावनाओं को देखते हुए उसके पहले अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण कराने का मनपा का उद्देश्य है। इसके लिए मनपा आयुक्त अभिजीत बांगर ने   मुंबई मनपा की तर्ज पर कोविड 19 वैक्सीन खरीदने के लिए ग्लोबल टेंडर निकलने का निर्णय लिया है। इसके लिए शीघ्र ही टेंडर निकलकर वैक्सीन खरीदने की प्रक्रिया शुरू करने मी मनपा  तैयारी की है। नवी मुंबई की जनसँख्या करीब 15 लाख है जिसमें 18 वर्ष से ऊपर के नागरिकों की संख्या 10 लाख 80 हजार है। अब तक 2 लाख 51 हजार लोगों को वैक्सीन का पहला डोज दिया गया है। इसमें 58 हजार नागरिकों को दूसरा डोज भी दिया जा चुका है। इस तरह करीब 8 लाख 29 हजार नागरिकों   को पहला डोज प्रलंबित है। शासन से होने वाली वैक्सीन की आपूर्ति  देखते हुए शीघ्र टीकाकरण करने की दृष्टि से वैक्सीन खरीदने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। 1 मई 2021 के केंद्र सरकार के मार्गदर्शक सूचना के आधार र कोरोना वैक्सीन उत्पादक इकाइयों के कुल उत्पादन का 50 फीसदी वैक्सीन केंद्र   सरकार को दिया जाने वाला है। इस अतिरिक्त 50 फीसदी वैक्सीन राज्य सरकार , निजी संस्था व कंपनियों को दिया जाने वाला है। इससे नवी मुंबई मनपा को    प्राप्त होने वाले वैक्सीन की आपूर्ति को देखते हुए टीकाकरण में देरी को वैक्सीन खरीदी कर टाला जा सकता है। उक्त   सभी पहलुओं पर विचार करते हुए मनपा आयुक्त   अभिजीत बांगर ने 4 लाख कोरोना वैक्सीन खरीदने के लिए ग्लोबल टेंडर निकालने जा रहे हैं।

संबंधित पोस्ट

जनसेवक की तरह काम करने के लिए मुझे वीआयपी सुविधा की जरुरत नहीं -पुलिस आयुक्त

Aman Samachar

एयू रॉयल वर्ल्ड एनआरई , एनआरओ सेविंग्स अकाउंट एवं डेबिट कार्ड इस फेस्टिवल सीजन आफर

Aman Samachar

केंद्र सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ आन्दोलन करना होगा , आन्दोलन से ही युवा नेता तैयार होते हैं  – डा जितेन्द्र आव्हाड 

Aman Samachar

प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु मार्गदर्शन शिविर में सफलता के गुर सिखाया गया  

Aman Samachar

27 मार्च से 2 अप्रैल तक तृतीय पंथी नागरिकों का विशेष मतदाता पंजीकरण

Aman Samachar

एमएमआरडीए के घरों के वितरण में गड़बड़ी की जांच के समिति गठित करने की मांग

Aman Samachar
error: Content is protected !!