Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

85 निजी अस्पतालों को मनपा ने दिया टीकाकरण की अनुमति

 आदित्य बिर्ला ग्रुप के 2200 कर्मचारियों को सिद्धिविनायक अस्पताल के टीम ने लगाया टीका

ठाणे [ युनिस खान ]  निजी कार्यालय , औद्योगिक इकाइयों व निवासी सोसायटियों के लिए टीकाकरण योजना घोषित करते हुए मनपा ने 85 निजी अस्पतालों को टीकाकरण करने की अनुमति दी  है। इस योजना के तहत आदित्य बिर्ला ग्रुप ने प्रतिदिन 500 कर्मचारियों का टीकाकरण कर अब तक 2200 कर्मचारियों को कोरोना  टीका लगाया है।                                 कोरोना संक्रमण रोकने के लिए नागरिकों को  टीका लगाने की मुहीम तीज गति से पूरा कराने के लिए मनपा ने निजी कार्यालय , औद्योगिक  इकाई व निवासी सोसायटी के लिए अपने खर्च पर टीकाकरण कराने की योजना घोषित किया।  इसके साथ शहर की 85 निजी अस्पतालों को टीकाकरण करने की अनुमति दे दी है। इसके लिए मनपाओर से सभी अस्पतालों के डाक्टरों एवं आरोग्य कर्मचारियों को प्रशिक्षण देते हुए आवश्यक सुविधा के प्रबंधन की जानकारी दी गयी है। इस योजना के तहत वर्तक नगर की सिद्धिविनायक अस्पताल के माध्यम से आदित्य बिर्ला ग्रुप ने अपने 2200 कर्मचारियों का टीकाकरण पूर्ण किया है। टीकाकरण केंद्र की वैक्सीन के योग्य संग्रह की जिम्मेदारी बिर्ला ग्रुप की है। सिद्धिविनायक अस्पताल के एक    वैद्यकीय अधिकारी ,3 वैक्सीनेटर व 6 मेडिकल स्टाफ कुल 10 लोगों की टीम नियुक्त की गयी है। शासन के नियमानुसार कोविन पोर्टल पर पंजीकरण करना अनिवार्य होने के चलते सभी कर्मचारियों का पंजीकरण कराया गया। सिद्धिविनायक अस्पताल की ओर से वागले इस्टेट की आयआयएफएल निजी इकाई का टीकाकरण शुरू किया  है। मनपा ने वैक्सीन आपूर्ति कर्ताओं से वैक्सीन लेकर टीकाकरण केंद्र शुरू कराने का निजी कंपनियों से अवाहन किया है। टीकाकरण के बारे में तकनीकी मार्गदर्शन मनपा की ओर से किया जायेगा।

संबंधित पोस्ट

मेरे हमसफर का पोस्ट प्रोडक्शन अंतिम दौर में

Aman Samachar

पेपर लीक होने से परीक्षा रद्द ,आगे म्हाडा परीक्षा की जिम्मेदारी खुद लेगी – डा जितेन्द्र आव्हाड 

Aman Samachar

सनटेक रियल्टी को 10 करोड़ रुपये का मुनाफा

Aman Samachar

सड़क हादसों व यातायात जाम से बचने के लिए सिग्नल प्रणाली का उपयोग करें – महापौर 

Aman Samachar

अध्यापक कुलकर्णी अपनी सेवा संपूर्ति पर सम्मानित हुए 

Aman Samachar

कोरोना संक्रमण के चलते मुस्लिम समाज ने सादगी से मनाया ईद ए मिलादुन्नवी का त्यौहार

Aman Samachar
error: Content is protected !!