Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

नवी मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के नामकरण के बारे में मुख्यमंत्री के साथ बैठकं का नाना पटोले ने दिया आश्वासन

मुंबई  [ युनिस खान ] नवी मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का नाम डी बी पाटील के नाम करने के बारे में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साथ सर्व दलीय कृति समिति की बैठक कराने का आश्वासन महाराष्ट प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने दिया है। अपनी मांग को लेकर कृति समिति का प्रतिनिधि मंडल उनके निवास स्थान में जाकर मिला है।

नवी मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का नाम लोकनेता डी बी पाटील के नाम करने की मांग को लेकर सर्वदलीय कृति समिति संघर्ष कर रही है।  समिति के अध्यक्ष दशरथ पाटील के नेतृत्व में उपाध्यक्ष व पूर्व सांसद रामशेठ ठाकुर , कार्याध्यक्ष प्रशांत ठाकुर ,उद्योगपति जे एम म्हात्रे , कार्यकारी सदस्य जे डी तान्देल ,कांग्रेस प्रदेश सचिव संतोष केने ,सहसचिव दीपक म्हात्रे , एड मनोज भुजबल , जासई के सरपंच संतोष घरत ,मेघनाथ म्हात्रे ,आदि का प्रतिनिधि मंडल कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पटोले से मुलाकात किया।  उन्होंने कहा कि पदोन्नति आरक्षण व ओबीसी जनगणना के बारे में चर्चा केलिए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मिलने वाला हूँ।  उसी समय डी बी पाटील के नाम नवी मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का नाम कारन करने के मुद्दे पर उनसे बात करूँगा। कृति समिति का मुख्यमंत्री ठाकरे के साथ बैठक कराने का उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा है कि बालासाहेब ठाकरे और डी बी पाटील दोनों ही नेता प्रतिभावान है। हवाई अड्डे का नामकरण सर्व सम्मति से निर्विरोध होना चाहिए। उन्होंने कहा की बालासाहेब का कार्य सर्वव्यापी है वहीँ डी बी पाटील की भूमिपुत्रों के लिए की गयी लड़ाई अतुलनीय है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पटोले ने कहा स्थानीय भूमिपुत्रों की भावनाओं के देखते हुए सर्व दलीय कृति समिति के साथ मुख्यमंत्री की बैठक में हल निकालने के हम अग्रणी भूमिका लेंगे। समिति का कहना है कि डी बी पाटील की जन्मभूमि और कर्मभूमि नवी मुंबई है इसलिए नवी मुंबई में बा रहे हवाई अड्डे का नामकरण डी बी पाटील के नाम किया जाना चाहिए।

संबंधित पोस्ट

वरिष्ठ पत्रकार कृष्णगोपाल सिंह को मातृ शोक.

Aman Samachar

ओटीटी चैनल वाऊ सिनेमा की भव्य लॉन्चिंग, अपराधी कौन फिल्म का भी किया गया मुहूर्त

Aman Samachar

जिला मध्यवर्ती बैंक पर कब्ज़ा ज़माने के लिए महाविकास आघाडी के तीनों दल एक साथ आये

Aman Samachar

स्टर्लिंग एंड विल्सन सोलर लिमिटेड ने अमित जैन को ग्लोबल सीईओ नियुक्त किया

Aman Samachar

भिवंडी शहर की सड़कों की मरम्मत को लेकर मनपा मुख्यालय के सामने कांग्रेस ने किया आंदोलन

Aman Samachar

ठाणे जिले में एक से नौवीं और ग्यारहवीं के स्कूलों को 31 जनवरी तक बंद करने का निर्णय – जिलाधिकारी 

Aman Samachar
error: Content is protected !!