ठाणे [ युनिस खान ] मनपा के ग्लोबल कोविड अस्पताल के ठेकेदार की आ रही शिकायतों की जांचकर ठेका रद्द करने की मांग भाजपा विधायक संजय केलकर ने मनपा आयुक्त डा विपिन शर्मा से किया है। मनपा आयुक्त से मिलकर उन्होंने नाला सफाई , ग्लोबल कोविड अस्पताल , कोरोना टीकाकरण आदि मुद्दों पर बात किया है।
मनपा आयुक्त डा शर्मा से मिलकर विधायक केलकर ने कहा कि ग्लोबल कोविड अस्पताल के ठेकेदार के काम की अनेक शिकायतें आ रही हैं। इस अस्पताल न सैकड़ों बेड हैं मरीजों को सेवा देने वाली नर्सों को दो दो महीने वेतन नहीं दिया जाता है। मरीजों के रिश्तेदारों को मारेजों की जानकारी नहीं दी जाती। मरीजों को दिए जाने वाले भोजन के बारे में शिकायतें आ रहीं हैं। उन्होंने कहा की अस्पताल में फ्रंट लाईन वर्कर भले ही ठेका पद्धति से काम कर रहे हैं उन्होंने न्यूनतम वेतन के अनुसार वेतन नहीं दिया जा रहा है। अन्य सेवा सुविधाएं मिलती हैं या नहीं न संदेह है। केवल ठेका देकर अस्पताल चलाने की अपेक्षा योग्य कारभार महत्वपूर्ण है। ठेकेदार के कामकाज की जांच कर उसके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कामगार उपायुक्त से करने की जानकारी विधायक केलकर ने दी है। उन्होंने नाला सफाई के मुद्दा उठाते हुए सही तरीके से काम न करने वाले ठेकेदारों व अधिकारीयों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग है। विधायक केलकर ने कहा कि ठाणे शहर के निकट के अनेक शहरों में टीकाकरण शुरू है जबकि ठाणे शहर में टीकाकरण की गति धीमी पद गयी है। उन्होंने कहा कि निजी अस्पतालों को टीकाकरण की अनुमति देने से इसमें गति आयेगी। इस समय आयुक्त ने 85 निजी अस्पतालों के रोक लगाने के बाद 72 अस्पतालों को अनुमति दी है।