Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

ग्लोबल कोविड अस्पताल के ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की विधायक ने की मांग

ठाणे [ युनिस खान ] मनपा के ग्लोबल कोविड अस्पताल के ठेकेदार की आ रही शिकायतों की जांचकर ठेका रद्द करने की मांग भाजपा विधायक संजय केलकर ने मनपा आयुक्त डा विपिन शर्मा से किया है।  मनपा आयुक्त से मिलकर उन्होंने नाला सफाई , ग्लोबल कोविड अस्पताल , कोरोना टीकाकरण आदि मुद्दों पर बात किया है।

मनपा आयुक्त  डा शर्मा से मिलकर विधायक केलकर ने कहा कि ग्लोबल कोविड अस्पताल के ठेकेदार के काम की अनेक शिकायतें आ रही हैं। इस अस्पताल न सैकड़ों बेड हैं मरीजों को सेवा देने वाली नर्सों को दो दो महीने वेतन नहीं दिया जाता है। मरीजों के रिश्तेदारों को मारेजों की जानकारी नहीं दी जाती। मरीजों को दिए जाने वाले भोजन के बारे में शिकायतें आ रहीं हैं। उन्होंने कहा की अस्पताल में फ्रंट लाईन वर्कर भले ही ठेका पद्धति से काम कर रहे हैं उन्होंने न्यूनतम वेतन के अनुसार वेतन नहीं दिया जा रहा है। अन्य सेवा सुविधाएं मिलती हैं या नहीं न संदेह है। केवल ठेका देकर अस्पताल चलाने की अपेक्षा योग्य कारभार महत्वपूर्ण है। ठेकेदार के कामकाज की जांच कर उसके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कामगार उपायुक्त से करने की जानकारी विधायक केलकर ने दी है। उन्होंने नाला सफाई के मुद्दा उठाते हुए सही तरीके से काम न करने वाले ठेकेदारों व अधिकारीयों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग  है। विधायक केलकर ने कहा कि ठाणे शहर के निकट के अनेक शहरों में टीकाकरण शुरू है जबकि ठाणे शहर में टीकाकरण की गति धीमी पद गयी है। उन्होंने कहा कि निजी अस्पतालों को टीकाकरण की अनुमति देने से इसमें गति आयेगी। इस समय आयुक्त ने 85  निजी अस्पतालों के रोक लगाने के बाद 72 अस्पतालों को अनुमति दी है।

संबंधित पोस्ट

ब्रेकिंग फ्री’ वीडियो के साथ फ्यूचर जेनेराली का #StandWithPride अभियान 

Aman Samachar

करदाताओं से तत्काल संपत्ति कर जमा करने मनपा ने किया आवाहन 

Aman Samachar

विधानसभा अधिवेशन में जयंत पाटिल के निलंबन के खिलाफ राकांपा ने किया विरोध प्रदर्शन 

Aman Samachar

तीन कोविड अस्पताल के माध्यम से शीघ्र 2500 अतिरिक्त बेड उपलब्ध होंगे –  एकनाथ शिंदे

Aman Samachar

सडकों की शीघ्र मरम्मत नहीं कराया तो राकांपा भारी वाहनों का शहर में आवागमन रोकेगी – आनंद परांजपे

Aman Samachar

नुवोको ने परिवर्तनकारी ‘फाइबर रिइंफोर्सड सीमेंट कम्पोजीशन’ के लिए पेटेंट किया हासिल 

Aman Samachar
error: Content is protected !!