Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

18 से 44 आयुवर्ग के लोगों को दुसरे डोज के लिए कोरोना वैक्सीन उपलब्ध करने की मुख्यमंत्री से महापौर ने की मांग 

ठाणे [युनिस खान ] 18 से 44 आयुवर्ग के 6614 लोगों को 1 से 12 मई के दौरान कोरोना वैक्सीन का पहला डोज दिया गया है। वैक्सीन के आभाव के चलते 18 से 44 आयुवर्ग के लोगों का टीकाकरण रोक दिया गया है। शासन के दिशानिर्देश के अनुसार 28 दिन में दुसरे डोज का समय निकट आ रहा है।  इस आशय की बात कहते हुए महापौर नरेश म्हस्के ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से दुसरे डोज के लिए वैक्सीन मुहैया कराने के लिए संबधित विभाग को आदेश देने की मांग की है।

                     गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने पहले 60 वर्ष से अधिक आयुवर्ग को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाने की अनुमति देने के दुसरे चरण में 45 से ऊपर के लोगों को टीकाकरण में शामिल कर लिया।  महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने प्रधानमत्री से वीडियो कांफ्रेंसिंग द्वारा मीटिंग में कोरोना की रोकथाम के लिए आयु सीमा और कम करने का अनुरोध किया था।  जिसके बाद केंद्र सरकार ने 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों का कोविन एप्प पर पंजीकरण कर टीका लगाने की राज्यों को आनुमति दे दी।  इस एप्प पर लोगों को पंजीकरण और टीका के लिए समय नहीं मिलने की शिकायत आ रही थी। राज्यों ने अपने एप्प पर आन लाईन पंजीकरण की अनुमति माँगा। सबसे बड़ी समस्या है की वैक्सीन की मांग से काफी कम आपूर्ति हो रही है।  इससे चलते टीकाकरण कार्यक्रम को नियमित चलाने की बजाय ब्रेक दिया जा रहा है।  सबसे बड़ी समस्या यह है कि ठाणे मनपा क्षेत्र में 18 से 44 आयुवर्ग के जिन 6614 लोगों को 1 से 12 मई तक वैक्सीन का पहला डोज दिया गया है। उन्हें दुसरे डोज के लिए   वैक्सीन की अनुपलब्धता से चिंता होने लगी है कि दूसरा डोज मिलेगा या नहीं और मिलेगा तो कब समय में या उसके बाद। पहले 28 दिन बाद दूसरा डोज देने की बात कही गयी थी अब   उसका अन्तराल बढ़ाने से लोगों में भ्रम पैदा होने लगा है कि यह वैक्सीन के आभाव के चलते तो ऐसा नहीं किया जा रहा है। नागरिकों की इन्हीं चिंता व भ्रम को दूर करने के इ महापौर म्हस्के ने पहल की  है।  उन्होंने कहा है  कि पहला डोज लेने वाले 18 से 44 आयुवर्ग के लोग दुसरे डोज मिलने के बारे में पूंछने लगे है। दुसरे डोज के लिए वैक्सीन उपलब्ध कराने के लिए महापौर म्हस्के ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और आरोग्य मंत्री राजेश टोपे से   वैक्सीन उपलब्ध कराने के लिए संबंधित विभाग को आदेश देने की मांग की है।

संबंधित पोस्ट

घोडबंदर रोड के एक्सप्रेस इन होटल के 21 कर्मचारियों को कोरोना संक्रमित होने पर मनपा ने लगाया सील

Aman Samachar

कोरोना संकट काल में सामाजिक दायित्व निभाने वाले कोरोना योद्धा सच्चे सामाजिक आदर्श हैं – राज्यपाल

Aman Samachar

दूर-दराज के इलाकों में भी लोगों के घरों तक पहुंचाएं पानी – आदित्य ठाकरे 

Aman Samachar

क्षत्रिय समाज चैरीटेबल ट्रस्ट की कार्यकारिणी घोषित 

Aman Samachar

शूटिंग के दौरान अभिनेता सूरज सम्राट ने निर्देशक ब्रजेश पाठक को किया भावुक

Aman Samachar

बैंक ऑफ़ बड़ौदा को भारत सरकार का राजभाषा कीर्ति पुरस्कार

Aman Samachar
error: Content is protected !!