Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

सात वर्ष पूरा होने पर केंद्र की मोदी सरकार की विफलताओं को लेकर कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन 

ठाणे [ युनिस खान ] केंद्र की मोदी सरकार के 7 वर्ष पूरे होने के अवसर पर उनकी विफलताओं का निषेध करते हुए कांग्रेस की ओर से मध्यवर्ती कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया है। ठाणे शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष एड विक्रांत चव्हाण ने कहा है कि इन सात वर्षों में मोदी सरकार की यही उपलब्धि है कि उन्होंने देश को दशकों पीछे कर दिया है। आज जिला परिषद् स्थित कांग्रेस कार्यालय के सामने कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं ने केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।

                 शहर अध्यक्ष एड चव्हाण ने अपने संबोधन में कहा कि केंद्र की मोदी सरकार के सात वर्ष पुरा होने पर अखिल भारतीय कांग्रेस व प्रदेश कांग्रेस के निर्देश पर सरकार की विफलताओं को उजागर करने व उसका निषेध कर रहे हैं। उन्होंने कहा  कि केंद्र की मोदी  सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था को चौपट कर दिया है। युवाओं  रोजगार देने का वादा   करने वाली सरकार ने लोगों का रोजगार छीन लिया है।  महगाई चरम पर पेट्रोल ,डीजल के कीमतें आसमान छूम रही हैं। किसान आन्दोलन कर रहे है , लोगों को अस्पताल में इलाज , बेड ,आक्सीजन नहीं ल रही है। देश का युवक , किसान , मजदूर , व्यापारी सब परेशान हैं।  युवाओं को रोजगार नहीं , बीमार को दवा उपचार नहीं , किसानों ,मजदूरों  न्याय नहीं ल रहा है। केंद्र सरकार कुछ मुट्ठी भर उद्योगपतियों की कठपुतली बनकर काम कर रही है।  उसे देश की अर्थ व्यवस्था , बेरोजगारी , महंगाई , किसानों और व्यापारियों की चिंता नहीं है। बहुमत के बल पर केंद्र सरकार विपक्ष की आवाज दबाकर मनमानी कर रही है। हर मोर्चे पर विफल होने के बावजूद उसकी जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार नहीं है। आज हम सब कांग्रेसजन केंद्र सरकार की सात वर्षों की विफलताओ का निषेध कर रहे है।  विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस नेता संजय घाडीगांवकर , महासचिव सचिन शिंदे , प्रदेश कांग्रेस सदस्य राजेश जाधव ,महिला कांग्रेस अध्यक्ष शिल्पा सोनोने , युवक अध्यक्ष आशिष गिरी ,संदीप शिंदे , रविन्द्र   कोली , राकेश पुर्नेकर , शीतल आहेर , रेखा मिरजकर ,संजय यादव समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल थे।

संबंधित पोस्ट

शॉपर्स स्टॉप का एसएस-ब्यूटी लेकर आया है सबसे बड़ा ब्यूटी फेस्टिवल

Aman Samachar

राकांपा के रक्तदान शिबिर में दो तृतीय पंथियों समेत 271 लोगों ने किया रक्तदान 

Aman Samachar

कोपरखैरणे विभाग में अनाधिकृत निर्माण के खिलाफ मनपा ने की कार्रवाई

Aman Samachar

भिवंडी के पत्रकार दानिश आज़मी अविनाश चंद्र पांड्या स्मृति पत्रकारिता एवार्ड से सम्मानित

Aman Samachar

मंदिर में तीन बार चोरी की घटना को लेकर ग्रामीणों ने पुलिस से कार्रवाई मांग की 

Aman Samachar

महापौर व एमएलसी के कोरोना का टीका लेने की भाजपा ने केन्द्रीय आरोग्य मंत्री से जांच कराने की मांग

Aman Samachar
error: Content is protected !!