Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

विधायक निधि से एड डावखरे ने सिविल अस्पताल को उपलब्ध कराया दो वेंटिलेटर 

ठाणे [ युनिस खान ] कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनजर सिविल अस्पताल में छोटे बच्चों के लिए दो वेंटिलेटर उपलब्ध हो गया है। भाजपा शहर जिला अध्यक्ष एमएलसी एड निरंजन डावखरे ने जिला शल्यचिकित्सक डा कैलाश पवार को दो वेंटिलेटर सौंपा दिया है। उक्त वेंटिलेटर ठाणे व पालघर जिले छोटे बच्चों के उपचार के लिए उपयोग में आएगा।

            कोरोना की तीसरी लहर का प्रभाव बच्चों पर अधिक होने की आशंका व्यक्त की जा रही है जिसे देखते हुए एड डावखरे ने सिविल अस्पताल की तयारियों की जानकारी लिया।  इस दौरान अस्पताल में बच्चों के लिए वेंटिलेटर की सुविधा उपलब्ध नहीं होने  जानकारी सामने आई थी। तत्काल दो वेंटिलेटर अपनी विधायक निधि से उपलब्ध कराने का निर्णय लिया। शासकीय नियमानुसार प्रक्रिया पूरी कर फिलिप्स कंपनी के अत्याधुनिक वेंटिलेटर खरीदी किया गया। आज विधायक एड डावखरे के हाथों जिला शल्य चिकित्सक डा पवार को सौंप दिया है। इस अवसर पर जिला नियोजन अधिकारी अमोल खंडारे भी उपस्तित थे। ठाणे सिविल अस्पताल में जिले के ग्रामीण इलाके के साथ पालघर जिले से मरीज उपचार के लिए आते हैं।  कोरोना की पहली दूसरी लहर में सिविल अस्पताल में मरीजों के उपचार की अच्छी सुविधा मिली अब तीसरी आने पर बच्चों के उपचार के लिए सिविल अस्पताल को तैयार करने की कवायद शुरू है ऐसे में सबसे पहले एड. डावखरे ने दो वेंटिलेटर उपलब्ध कराया है। एड डावखरे  कहा है कि  इस वेंटिलेटर का उपयोग बच्चों के आलावा सभी आयुवर्ग के लोगों के लिए किया जा सकता है। जिला शल्य चिकित्सक डा पवार ने कहा है कि यह कोरोना संक्रमित बच्चों के साथ कम वजन और न्युमोनिया पीड़ित बच्चों के उपचार में उपयोगी है। डा पवार ने पहले एड डावखरे के आधुनिक एम्बुलेंस और अब दो वेंटिलेटर देने के लिए आभार व्यक्त किया है।
Attachments area

संबंधित पोस्ट

यश ऊर्फ रॉकी के एंथेम ‘तूफान’ से ‘केजीएफ: चैप्‍टर 2’ का काउंटडाउन शुरू

Aman Samachar

अतिक्रमण उपायुक्त व सहायक आयुक्तों की प्रधान सचिव व एसीबी से जांच कराने की मांग 

Aman Samachar

रेनो इंडिया और बीएलएस ई-सर्विसेज ने ग्रामीण भारत में मोबिलिटी को बढ़ावा देने के‍ लिये किया एमओयू 

Aman Samachar

दिवा में पानी की किल्लत को लेकर भाजपा के आन्दोलन के बाद मनपा ने समस्या सुलझाने का किया वादा 

Aman Samachar

एफसी गोवा के प्रशंसकों का अध्ययन – भारतीय फुटबॉल के इतिहास में पहला गेम चेंजर है 

Aman Samachar

रईस जूनियर कॉलेज की दो छात्राएं “इंस्पायर” छात्रवृत्ति के लिए नामांकित

Aman Samachar
error: Content is protected !!