Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

मनपा की सेवा में बहाली कराने के लिए डाक्टरों ने विरोधी पक्षनेता का किया अभिनन्दन

ठाणे [ युनिस खान ] शहर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी आने के बाद बीयुएमएस डाक्टरों को सेवामुक्त किये जाने का मनपा ने निर्णय लिया था . मनपा के ग्लोबल कोविड अस्पताल के डाक्टरों को मनपा की सेवा में स्थाई करने की मांग मनपा में विरोधी पक्षनेता अशरफ शानू पठान ने की . राज्य के गृहनिर्माण मंत्री डा जितेन्द्र आव्हाड के मार्गदर्शन में किये प्रयासों के चलते मनपा ने डाक्टरों को सेवामुक्त करने का अपना निर्णय वापस ले लिया है . इसके लिए सभी डाक्टरों ने विरोधी पक्षनेता के कक्ष में जाकर पठान का अभिनन्दन किया है .

गौरतलब है कि शहर में कोरोना के मरीज बढ़ने के समय मनपा ने आक्सीजन बेड व उपचार सेवा मुहैया कराने के लिए एक एक हाजार बेड की कोविड अस्पताल शुरू कर बड़ी संख्या में डाक्टरों की सेवा लिया . जिसमें 60 हजार रूपये से 1 लाख 25 हजार रूपये तक के वेतन पर बीयुएमएस डाक्टरों की सेवाएं ली गयी . मरीजों की संख्या घटने के बाद ग्लोबल कोविड अस्पताल के 46 डाक्टरों को सेवा मुक्त करने का मनपा ने निर्णय लिया . इसके बाद डाक्टरों का प्रतिनिधि मंडल विरोधी पक्षनेता पठान से मिलकर न्याय  गुहार लगाई . पठान ने डाक्टरों को न्याय दिलाने का आश्वासन देते हुए मनपा आयुक्त डा विपिन शर्मा से उक्त 46 डाक्टरों को सेवामुक्त करने का निर्णय वापस लेने व उन्हें मनपा की सेवा में स्थाई करने की मांग किया . मनपा ने डाक्टरों को निकलने का निर्णय वापस लेकर उन्हें सेवा में बहाल करने का निर्णय लिया . आज विरोधी पक्षनेता के कक्ष में डाक्टरों ने पठान से मिलकर उनका अभिनन्दन किया है . इस दौरान पठान ने कहा कि आगे भी लोगों को न्याय दिलाने के लिए गृहनिर्माण मंत्री डा आव्हाड के मार्गदर्शन और मदद से काम करेंगे . गरीब और आम आदमी को  न्याय दिलाने की लड़ाई लड़ते रहेंगे .

संबंधित पोस्ट

टाइम्सप्रो ने शिक्षार्थियों के कौशल विकास में मदद करने के लिए वेब 3.0 पहल की शुरुआत की

Aman Samachar

राज्य के गृहमंत्री के इस्तीफे की मांग को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पर भाजपा ने किया आन्दोलन 

Aman Samachar

रईस हाई स्कूल में दिवंगत पदाधिकारियों की शोक सभा में जन्नत के लिए की दुवाएं

Aman Samachar

अकलोली में पति-पत्नी की गला काटकर निर्मम हत्या से सनसनी 

Aman Samachar

रेमडेसिविर इंजेक्शन के दुरुपयोग की निगरानी के लिए विशेष दल गठित

Aman Samachar

कोरोना से बचाव के उपाय के लिए महिला कांग्रेस ने किया वेबिनार का आयोजन 

Aman Samachar
error: Content is protected !!