ठाणे [ युनिस खान ] शहर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी आने के बाद बीयुएमएस डाक्टरों को सेवामुक्त किये जाने का मनपा ने निर्णय लिया था . मनपा के ग्लोबल कोविड अस्पताल के डाक्टरों को मनपा की सेवा में स्थाई करने की मांग मनपा में विरोधी पक्षनेता अशरफ शानू पठान ने की . राज्य के गृहनिर्माण मंत्री डा जितेन्द्र आव्हाड के मार्गदर्शन में किये प्रयासों के चलते मनपा ने डाक्टरों को सेवामुक्त करने का अपना निर्णय वापस ले लिया है . इसके लिए सभी डाक्टरों ने विरोधी पक्षनेता के कक्ष में जाकर पठान का अभिनन्दन किया है .
गौरतलब है कि शहर में कोरोना के मरीज बढ़ने के समय मनपा ने आक्सीजन बेड व उपचार सेवा मुहैया कराने के लिए एक एक हाजार बेड की कोविड अस्पताल शुरू कर बड़ी संख्या में डाक्टरों की सेवा लिया . जिसमें 60 हजार रूपये से 1 लाख 25 हजार रूपये तक के वेतन पर बीयुएमएस डाक्टरों की सेवाएं ली गयी . मरीजों की संख्या घटने के बाद ग्लोबल कोविड अस्पताल के 46 डाक्टरों को सेवा मुक्त करने का मनपा ने निर्णय लिया . इसके बाद डाक्टरों का प्रतिनिधि मंडल विरोधी पक्षनेता पठान से मिलकर न्याय गुहार लगाई . पठान ने डाक्टरों को न्याय दिलाने का आश्वासन देते हुए मनपा आयुक्त डा विपिन शर्मा से उक्त 46 डाक्टरों को सेवामुक्त करने का निर्णय वापस लेने व उन्हें मनपा की सेवा में स्थाई करने की मांग किया . मनपा ने डाक्टरों को निकलने का निर्णय वापस लेकर उन्हें सेवा में बहाल करने का निर्णय लिया . आज विरोधी पक्षनेता के कक्ष में डाक्टरों ने पठान से मिलकर उनका अभिनन्दन किया है . इस दौरान पठान ने कहा कि आगे भी लोगों को न्याय दिलाने के लिए गृहनिर्माण मंत्री डा आव्हाड के मार्गदर्शन और मदद से काम करेंगे . गरीब और आम आदमी को न्याय दिलाने की लड़ाई लड़ते रहेंगे .