भिवंडी [ एम हुसेन ] तेंदुए के मुंह से स्वंय और अपनी बहन की जान बचाने वाली बहादुर हली बरफ परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी न होने की जानकारी मिलने पर कपिल पाटील फाउंडेशन द्वारा 21000 रुपए की आर्थिक मदद दी गई। इसी प्रकार सांसद कपिल पाटील के निजी सहायक राम माली ने अपने जन्मदिन के अवसर पर हली बरफ़ परिवार को एक महीने का राशन का सामान दिया ।
उल्लेखनीय है कि तानसा अभयारण्य में तेंदुए के चंगुल से बचने वाली हली बरफ को 2013 में बाल शौर्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया था । कोरोना संक्रमण के कारण उसके परिवार का रोजगार चला गया था, जिसके कारण इन दिनों वह अपने पति एवं तीन बच्चों के साथ दयनीय स्थिति में जीवन व्यतीत कर रही थी। अंत्योदय योजना के तहत राज्य सरकार से दिया जाने वाला राशन भी चार महीने से नहीं मिला है। इसकी जानकारी मिलने पर कपिल पाटील फाउंडेशन द्वारा 21 हजार रुपए की आर्थिक मदद की गई।इस दौरान भाजपा तालुकाध्यक्ष भास्कर जाधव,अशोक इरनक,काशीनाथ भाकरे,रंजना उघड़ा,निशिगंधा बोंबे,रवि चंदे एवं राम जागरे उपस्थित थे ।