भिवंडी [ एम हुसेन ] कोरोना महामारी की तीसरी लहर आने से पहले शेलार ग्रामपंचायत व उसगांव में कोविड केयर सेंटर शुरू किये गए हैं। इन सेंटरों को दवा उपलब्ध कराने के लिए निजी सहयोग मिल रहा है। भिवंडी के शेलार ग्रामपंचायत द्वारा शुरू किया गया 50 बेड का तथा श्रमजीवी संघटना द्वारा उसगांव में 100 बेड का कोविड केयर सेंटर के लिए भिवंडी के उद्योगपति तथा अखिल गुजराती समाज संस्था के पदाधिकारी विनोद मालदे ने आवश्यक औषधि उपलब्ध कराया है। प्रान्त अधिकारी डॉ मोहन नलदकर के प्रयत्न से उक्त प्रकार की मदद उपलब्ध हुई है। प्रांत कार्यालय मेें प्रांताधिकारी डॉ मोहन नलदकर,उद्योगपति विनोद मालदे ,जिला परिषद सदस्य देवेश पुरुषोत्तम पाटील की प्रमुख उपस्थिति में शेलार ग्रामपंचायत के सरपंच एड किरण चन्ने ,श्रमजीवी संघटना के ठाणे जिला अध्यक्ष अशोक सापटे ने यह मदद स्वीकार की है।