मुंबई , पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने कहा कि वित्त वर्ष 2020 -21 की चौथी तिमाही में उसका एकल शुद्ध लाभ 586.33 करोड़ रूपये रहा है। ब्याज आय में अच्छी वृद्धि हासिल होने से बैंक का मुनाफ़ा बढ़ा है। बैंक ने नियामकीय सूचना के तहत यह जानकारी दी है। उसने कहा है कि एक साल पहले इसी तिमाही में उसे 697.20 करोड़ रूपये का घाटा हुआ है। वित्त वर्ष की जनवरी से मार्च 2021 तिमाही में बैंक की कुल आय एक साल पहले की इसी अवधि के 16, 388.32 करोड़ रूपये से बढ़कर 22 , 531.73 करोड़ रूपये पहुंच गयी है।