मुंबई , रेनॉल्ट इंडिया ने टोकियोऑलिम्पिक 2020 के ध्वजवाहक और भारत के गौरव एमसी मेरी कोम को सम्मानित किया। एमसी मेरी कॉम शाइनी विल्सन और अंजू बॉबी जॉर्ज के बाद ऑलिम्पिक में भारत की ध्वजवाहक बनने वाली तीसरी महिला एथलीट हैं। अनुभवी मुक्केबाज मेरी कॉम ने बॉक्सिंग रिंग के अंदर और बाहर हमेशा देश को गौरवान्वित किया है। कंट्री सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर वेंकटराम मामिलपल्ले एमसी मेरी कॉम को नए रेनॉल्ट काइगर की चाबियां सौंपीं और उन्हें देश के लिए प्रेरणा बनने के लिए बधाई दी।