




भिवंडी [ एम हुसेन ] भिवंडी तालुका पुलिस स्टेशन सीमांतर्गत विविध क्षेेत्र में लगभग 53 लावारिस मोटरसाइकिल पडी दिखाई दे रही है। यह वाहन किसी की चोरी हुई है तो वह अपने वाहन को पहचान व पुष्टि कर ले जाएं इस प्रकार का आवाहन वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राम भालसिंग ने एक प्रसिद्धी पत्र द्वारा किया है ।
जिसकी मोटरसाइकिल अथवा अन्य वाहन चोरी हो गए हैं वह भिवंडी तालुका पुलिस स्टेशन स्थित आकर अपने वाहन की पुष्टि करें व अपना मालिकी अधिकार सिद्ध करने वाले दस्तावेज प्रस्तुत करके अपना वाहन ले जाएं। अन्यथा उक्त लावारिस वाहनों की शासकीय नियमानुसार नीलामी कर दी जाएगी। नीलामी के बाद किसी की भी सुनवाई नही की जाएगी। उक्त लिवारिस वाहनों सूची वाहन प्रकार, इंजिन नंबर ,चेसिस नंबर इस बाबत की जानकारी पुलिस अधीक्षक कार्यालय, ठाणे ग्रामीण के www.thaneruralpolice.com इस वेबसाईड पर उपलब्ध है जिस पर जांच व पुष्टि करेें व उसके बाद वाहन की पहचान होने पर संबंधित वाहन मालिक अपने वाहन के ओरीजिनल दस्तावेज सहित पुलिस अधीक्षक कार्यालय, ठाणे ग्रामीण अथवा भिवंडी तालुका पुलिस स्टेशन के दुरध्वनी क्रमांक 02522 — 251250 पर संपर्क करें इस प्रकार का आवाहन वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राम भालसिंग ने प्रसिद्धी पत्र द्वारा किया है।
Attachments area