भिवंडी , [ एम हुसेन ] राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के 22 वें वर्धापनदिवस के उपलक्ष्य में शहर के प्रत्येक मोहल्ले , गावं गावं खेडापाडा में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी द्वारा शाखा स्थापित करने की योजना बनायीं गयी है।
महिला प्रदेशाध्यक्ष रूपालीताई चाकणकर के आदेशानुसार भिवंडीत वार्ड क्रमांक 14 न्यू आजाद नगर स्थित महिला शाखा के बोर्ड का उद्घाटन किया गया है जिसका उद्घाटन पूर्व विधानसभा अध्यक्ष तथा वरिष्ठ राकांपा नेता मुमताज अंसारी ने किया तथा मार्गदर्शन वरिष्ठ नेता आसिफ खान ने किया । उक्त अवसर पर महिला शहराध्यक्ष स्वाती कांंबळे ने कहा कि राकांपा गरीबों , मजदूरों बुनकरों तथा किसानों की पार्टी है इसी लिए उक्त सभी के हित के लिए और उनके पास तक शीध्र रूप से पहुंचने व उन्हे न्याय दिलाने के लिए राकांपा के शीर्ष नेताओं ने उक्त प्रकार का निर्णय लिया हैैै। इसी के अनुुसार शहर के हर मोहल्ले में शाखा खोली जाएगी। उक्त अवसर पर महिला उपाध्यक्ष नसरीन खान,शमीम अंसारी, रिहाना अंंसारी, सुलतान सैय्यद, हसीना अंंसारी, जरीन अंसारी सहित अन्य महिला पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।