ठाणे [ युनिस खान ] शहर में शुरू सुशोभीकरण , स्वच्छता व फुटपाथ की मरम्मत कार्य का निरिक्षण करने के लिए महापौर नरेश म्हस्के व अतिरिक्त मनपा आयुक्त संदीप मालवी ने दौरा किया। इस दौरान उन्होंने से सड़क व फुटपाथ के निकट घास फूस साफ़ करने के साथ सड़क की मरम्मत का कार्य शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया है।
आज सुबह महापौर म्हस्के व अतिरिक्त मनपा आयुक्त मालवी ने आनंद नगर में शुरू सुशोभीकरण , स्वच्छता व सड़क मरम्मत कार्य का निरिक्षण करने के लिए दौरा किया। इस अवसर पर नौपाडा कोपरी प्रभाग समिति की अध्यक्षा नम्रता फाटक ,उपायुक्त ज्ञानेश्वर ढेरे , सहायक आयुक्त शंकर पाटोले व अन्य मनपा अधिकारी उपस्थित थे। उक्त इलाके का दौरा करने के दौरान अतिरिक्त आयुक्त मालवी ने संबंधित अधिकारीयों को सड़क किनारे जमा कचरा , मिट्टी , पेड़ों की टहनियों को हटाने व घासफूस साफ करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा की बरसात रुकी है इसका लाभ उठाते हुए सड़क व फुटपाथ की मरम्मत की गति तेज कर उसे पूरा कर लें। उन्होंने कहा कि मानसून में नागरिकों को असुविधा नहीं होने पाए इसका ध्यान रखने की आवश्यकता है।