ठाणे [ युनिस खान ] समाज के विकास के लिए हमेशा सहयोग करने वाले ताराचंद निषाद के निधन के बाद गंगा सागर पुत्र असोसिएशन की और से आयोजित कार्यक्रम में सभी पदाधिकारियों ने कोरोना नियमों का पालन करते हुए बारी बारी पुष्प अर्पित कर भावपूर्ण श्रधांजलि दिया है।
संस्था के अध्यक्ष रामप्रकाश निषाद ने उन्हें याद करते हुए कहा की उन्होंने समाज के विकास के लिए हमेशा सहयोग किया। समाज और शिक्षा के क्षेत्र में किये कार्यों के चलते वे हमेशा याद किये जायेंगे। कार्यक्रम में नगर सेवक एकनाथ भोईर , पूर्व नगर सेवक लालजी यादव , अमरजीत यादव , राममहेश निषाद ,रामअधार सहनी , लौहर हरिद्वार सहानी , प्रह्लाद मल्लाह , राम आसरे निषाद , प्रह्लाद सहानी , महेंद्र प्रसाद नाविक , छेदी लाल निषाद , सलेष निषाद , राम तिरथ मल्लाह , गणेश निषाद , द्वारका प्रसाद सहानी , तिर्थराज मल्लाह , सुनील निषाद रमेश चंद्र निषाद आदि प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर भावपूर्ण श्रधांजलि दी है। जय भवानी नगर के समाज मंदिर हाल में आयोजित कायक्रम में कोरोना नियमों का पालन करते हुए दिवंगत ताराचंद निषाद को लोगों ने याद किया।