



मुंबई [ इमरान खान ] दीपावली के उत्सव को ध्यान में रखते हुए, देश का अग्रणी सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक, पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी) ने अपने फेस्टिवल बोनान्जा ऑफर ‘दीपावली धमाका 2023’ की घोषणा की है। इस विशेष ऑफर में, ग्राहक सीमित अवधि के लिए आवास एवं कार दोनों के सभी वेरिएंट पर अग्रिम/ प्रसंस्करण शुल्क और दस्तावेज़ीकरण प्रभारों पर पूर्ण छूट(नियम व शर्तें लागू) के साथ-साथ आवास एवं कार ऋणों पर क्रमशः 8.40% और 8.75% से शुरू होने वाली कम ब्याज दरों का लाभ उठा सकते हैं|
अधिक जानकारी के लिए, ग्राहक टोल-फ्री नंबर 1800 1800/1800 2021 के माध्यम से या पीएनबी की निकटतम शाखा के माध्यम से बैंक से संपर्क कर सकते हैं| ग्राहक मोबाइल बैंकिंग ऐप पीएनबी वन पर लॉग इन करके या https://www.pnbindia.in/ पर जाकर भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। आवास ऋण सुविधा का लाभ उठाने के लिए https://digihome.pnb.co.in/pnb/hl/ पर लॉग इन किया जा सकता है।