Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

मनपा के अस्थायी कर्मचारियों को वेतन नहीं मिलने पर मुख्यालय के गेट पर किया भीख मांगो आन्दोलन 

भिवंडी [ युनिस खान ] भिवंडी मनपा के पानी आपूर्ति विभाग में अस्थायी रुप में काम करने वाले 84 कर्मचारियों को 4 माह से वेतन नहीं मिलने के मुद्दे को लेकर मनपा मुख्यालय पर भींख मांगों आंदोलन श्रमजीवी संगठना के मजदूर रयत संघटना ने दिन भर दरवाजा बंद कर दिया। इस आंदोलन में पानी आपूर्ति विभाग में अस्थायी रुप से काम कर रहे वॉलमन ,बोअरवेल ,पाईपलाईन दुरुस्ती कर्मचारी भारी संख्या में उपस्थित थे।
 श्रमजीवी संगठना के मजदूर रयत संघटना ने मनपा में अस्थायी रूप से पानी आपूर्ति विभाग में कार्यरत कर्मचारियों को पगार स्लिप, कर्मचारी बीमा फंड,न्यूनतम वेतन कायदा, बोनस जैसे अनेक लाभ दिलाने के लिए लगभग दो वर्षों से लड़ाई लड़ रही है। मनपा प्रशासन में 84 कर्मचारी मनपा में नियमतः काम कर रहे है। मनपा प्रशासन ने चार महीने से इनका वेतन को रोक कर रखा है। जिसे देखते हुए कर्मचारियों ने मनपा मुख्यालय के मुख्य दरवाजे पर भींख मांगों आन्दोलन किया गया। इस आंदोलन के कारण मनपा मुख्यालय का मुख्य दरवाजा पूरा दिन बंद रहा। दरवाजे के सामने भारी बरसात में कर्मचारियों द्वारा ढोल व तासे सहित पारंपरिक गीत गाकर मनपा प्रशासन का विरोध किया गया। देर शाम मनपा आयुक्त के अनुपस्थिति में उपायुक्त दीपक पुजारी से प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात कर कर्मचारियों संबंधी शिकायतें दर्ज करवाई। मनपा आयुक्त के अनुपस्थिति में संघटना के अध्यक्ष रामभाऊ वारणा सचिव बालाराम भोईर जिल्हा अध्यक्ष अशोक सापटे निर्णय लिया कि जब तक आयुक्त स्वयं निर्णय नहीं लेते तब तक धरना आंदोलन जारी रहेगा। जिसके कारण मनपा आयुक्त सुधाकर देशमुख देर रात आकर पगार संबधी निर्णय लेने व आश्वासन के बाद कर्मचारियों ने धरना आंदोलन को स्थगित किया है।

संबंधित पोस्ट

मुंबई के हीरा बाजार समेत कई प्रतिष्ठानों को गुजरात ले जाकर सूरत का बदला लिया जा रहा – डा जितेन्द्र आव्हाड 

Aman Samachar

पेट्रोल – डीजल दर वृद्धि के विरोध में खारबाव में राकांपा ने किया रास्ता रोको आंदोलन 

Aman Samachar

मंजूरी के बावजूद मनपा के बजट पर सत्ताधारी व विपक्ष का हस्ताक्षर न होना नागरिकों का अपमान 

Aman Samachar

प्रामेरिका लाइफ इंश्योरेंस ने गारंटीड रिटर्न के साथ लांच किया प्रामेरिका लाइफ रॉकसालिड फ्यूचर

Aman Samachar

बैंक ऑफ बड़ौदा और पैसालो ने छोटे आकार के आय का सृजन करने वाले ऋण प्रदान करने के लिए किया समझौता

Aman Samachar

मुख्यमंत्री रोजगार , प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना को सफल बनाने के लिए निजी क्षेत्र आगे आये – उदय सामंत

Aman Samachar
error: Content is protected !!