Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

मनपा के अस्थायी कर्मचारियों को वेतन नहीं मिलने पर मुख्यालय के गेट पर किया भीख मांगो आन्दोलन 

भिवंडी [ युनिस खान ] भिवंडी मनपा के पानी आपूर्ति विभाग में अस्थायी रुप में काम करने वाले 84 कर्मचारियों को 4 माह से वेतन नहीं मिलने के मुद्दे को लेकर मनपा मुख्यालय पर भींख मांगों आंदोलन श्रमजीवी संगठना के मजदूर रयत संघटना ने दिन भर दरवाजा बंद कर दिया। इस आंदोलन में पानी आपूर्ति विभाग में अस्थायी रुप से काम कर रहे वॉलमन ,बोअरवेल ,पाईपलाईन दुरुस्ती कर्मचारी भारी संख्या में उपस्थित थे।
 श्रमजीवी संगठना के मजदूर रयत संघटना ने मनपा में अस्थायी रूप से पानी आपूर्ति विभाग में कार्यरत कर्मचारियों को पगार स्लिप, कर्मचारी बीमा फंड,न्यूनतम वेतन कायदा, बोनस जैसे अनेक लाभ दिलाने के लिए लगभग दो वर्षों से लड़ाई लड़ रही है। मनपा प्रशासन में 84 कर्मचारी मनपा में नियमतः काम कर रहे है। मनपा प्रशासन ने चार महीने से इनका वेतन को रोक कर रखा है। जिसे देखते हुए कर्मचारियों ने मनपा मुख्यालय के मुख्य दरवाजे पर भींख मांगों आन्दोलन किया गया। इस आंदोलन के कारण मनपा मुख्यालय का मुख्य दरवाजा पूरा दिन बंद रहा। दरवाजे के सामने भारी बरसात में कर्मचारियों द्वारा ढोल व तासे सहित पारंपरिक गीत गाकर मनपा प्रशासन का विरोध किया गया। देर शाम मनपा आयुक्त के अनुपस्थिति में उपायुक्त दीपक पुजारी से प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात कर कर्मचारियों संबंधी शिकायतें दर्ज करवाई। मनपा आयुक्त के अनुपस्थिति में संघटना के अध्यक्ष रामभाऊ वारणा सचिव बालाराम भोईर जिल्हा अध्यक्ष अशोक सापटे निर्णय लिया कि जब तक आयुक्त स्वयं निर्णय नहीं लेते तब तक धरना आंदोलन जारी रहेगा। जिसके कारण मनपा आयुक्त सुधाकर देशमुख देर रात आकर पगार संबधी निर्णय लेने व आश्वासन के बाद कर्मचारियों ने धरना आंदोलन को स्थगित किया है।

संबंधित पोस्ट

नानावटी मैक्स अस्पताल में गंभीर मोटापे से ग्रस्त, कोविड-19 के उच्च जोखिम वाले 2 मरीजों को दी गई एंटीबॉडी थेरेपी, हुई जल्दी रिकवरी

Aman Samachar

पानी के टैंक में गिरने से मृत बच्चे के परिजनों को 20 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की मांग 

Aman Samachar

ओडिसी के खास ऑफर्स के साथ त्‍यौहारों को और भी आनंददायक बनाईये

Aman Samachar

मजदूर के घर से मिले 30 करोड़ रूपये मामले दो अधिकारी समेत 10 पुलिस कर्मी निलंवित 

Aman Samachar

आर्मी वेलफेयर हाउसिंग ऑर्गनाइजेशन और जॉयविले शापूरजी हाउसिंग ने एमओयू पर किए हस्ताक्षर

Aman Samachar

राकांपा के सभी 33 नगर सेवक अपना 3 माह का मानधन मुख्यमंत्री सहायता निधि में जमा करेंगे

Aman Samachar
error: Content is protected !!