Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

मंजूरी के बावजूद मनपा के बजट पर सत्ताधारी व विपक्ष का हस्ताक्षर न होना नागरिकों का अपमान 

ठाणे [ युनिस खान ] मनपा के बजट को पिछले साल 23 मार्च को हुई महासभा की बैठक में मंजूरी मिलने के बावजूद ठाणे मनपा की सत्ता और विपक्ष के नेताओं के पास अभी भी इस पर हस्ताक्षर करने का समय नहीं है। इस आशय का बयान देकर नगर सेवक कृष्णा पाटील ने इसे 18 लाख ठाणे के नागरिकों का अपमान बताया है।
उन्होंने कहा है कि 23 मार्च को वेबिनार माध्यम से महासभा में मनपा के 2021-22 के बजट को मंजूरी दी गई। एक वर्ष बाद भी, बजट पर अभी तक महापौर , सभागृह नेता और विपक्ष के नेता द्वारा हस्ताक्षर नहीं किए गए हैं।  इसलिए भाजपा नगर सेवक कृष्णा पाटिल ने इसे 18 लाख ठाणेकरों का अपमान बताया है।
मनपा प्रशासन ने स्थायी समिति को 2,755.32 करोड़ रुपये का बजट सौंपा था।  स्थायी समिति ने इसे 491 करोड़ रुपये बढ़ाकर 3,246.32 करोड़ रुपये कर दिया था और इसे मंजूरी के लिए महासभा को सौंप दिया था। महासभा ने भी बजट को मंजूरी दे दी थी।  हालांकि, इस पर महापौर , सभागृह नेता और विपक्ष के नेता द्वारा हस्ताक्षर नहीं किए गए हैं और आज तक प्रशासन को भेजे नहीं गए हैं।  इसलिए, प्रशासन द्वारा भेजे गए राजस्व प्रस्तावों पर काम किया जा रहा है और पूंजीगत व्यय कार्य लंबित हैं। नगर सेवक पाटील ने कहा है कि शिवसेना – राकांपा के लोग ठाणे के विकास के बारे में बात कर रहे हैं। बजट मंजूर कर प्रशासन को दिए बगैर शहर क विकास की किस तरह कल्पना की जा सकती है।

संबंधित पोस्ट

डोंबिवली एमआयडीसी की शक्ति प्रोसेस कंपनी में लगी भीषण आग

Aman Samachar

एसआरए के नियमों के तहत झोपड़पट्टी पुनर्वास होगा , किस्सी के साथ अन्याय नहीं होने देंगे – संजय केलकर 

Aman Samachar

मकर संक्रांति महोत्सव में जरुरत मंद गरीबों को स्वीटर वितरित  

Aman Samachar

जैन मंदिर के पास बीट पुलिस चौकी बनाने की कांग्रेस ने की मांग 

Aman Samachar

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया व टाटा पावर सोलर सिस्टम लिमिटेड ने सोलर रूफटॉप अपनाने की सुविधा के लिए की साझेदारी 

Aman Samachar

मनपा को शीघ्र  कोरोना वैक्सीन उपलब्ध नहीं होने पर टीकाकरण प्रभावित होने की आशंका 

Aman Samachar
error: Content is protected !!