Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

महाड़ के ऐतिहासिक चावदार तालाब के लिए सभी आवश्यक उपाय किया जायेगा – एकनाथ शिंदे 

रायगढ़ [ युनिस खान ]  महाड़ में चावदार तालाब की ऐतिहासिकता को बनाए रखने के लिए सरकार इस तीर्थ स्थल की पूरी सफाई, तालाब से कीचड़ हटाने और सौंदर्यीकरण को प्राथमिकता देगी। इस आशय का उदगार राज्य के नगर विकास मंत्री एकनाथ शिंदे ने व्यक्त किया है।
महाड़ के ऐतिहासिक चावदार तालाब से कीचड़ और गाद निकालने के लिए विशेष सफाई अभियान चलाया गया है। नगर विकास मंत्री शिंदे ने आज इस क्षेत्र के कामकाज का निरीक्षण किया।  इस अवसर पर रायगढ़ जिले की पालकमंत्री  अदिति तटकरे, ठाणे शहर के महापौर नरेश गणपत म्हस्के, विधायक भरतशेठ गोगावले, महाड़ की नगराध्यक्ष स्नेहल जगताप, ठाणे मनपा के अतिरिक्त आयुक्त संदीप मालवी, उपायुक्त अशोक बुरपल्ले आदि उपस्थित थे। नगर विकास मंत्री शिंदे व महापौर म्हस्के के सुझाव पर ठाणे मनपा आयुक्त डॉ.  विपिन शर्मा की पहल पर ठाणे मनपा की विशेष टीम चावदार झील की सफाई के लिए काम कर रही है। नगर विकास मंत्री शिंदे खुद महाड़ में उपस्थित रहकर स्वच्छता व मदद कार्य का निरिक्षण कर रहे थे।

          नगर विकास मंत्री शिंदे के आदेश के बाद महापौर म्हास्के और मनपा आयुक्त डॉ.  विपिन शर्मा के मार्गदर्शन में ठाणे मनपा के 200 लोगों की विशेष टीम दो सप्ताह से आवश्यक मशीनों से शहर की सफाई के लिए काम कर रही थी। 22 जुलाई को आई बाढ़ के दौरान चावदार तालाब  क्षेत्र में भारी मात्रा में बाढ़ का पानी जमा हो गया था। चावदार तालाब और आसपास के इलाकों में बाढ़ के पानी के साथ बड़ी मात्रा में कीचड़ होने के कारण टीमों द्वारा पहले ही इलाके की सफाई की जा चुकी है।
भारतरत्न डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर ने चावदार तालाब से सामाजिक समानता की लड़ाई शुरू की थी, चावदार तालाब सभी अम्बेडकर अनुयायियों के लिए पूजा स्थल है।  अतः इस क्षेत्र की तत्काल सफाई के लिए राज्य के नगर विकास मंत्री शिंदे ने वादा किया कि वह इस क्षेत्र की पवित्रता बनाए रखने के लिए जो कुछ भी कर सकते थे वह करेंगे। इस ऐतिहासिक चावदार  तालाब में कीचड़, कीचड़, जल शोधन और दवा के छिड़काव का कार्य आज ठाणे मनपा की टीमों द्वारा शुरू किया गया है। इसके लिए मनपा की जनशक्ति विभिन्न मशीनों से काम कर रही है।

संबंधित पोस्ट

मोबाइल चोरी कर निकाल लिया बैंक खाते से पैसा

Aman Samachar

मुंब्रा बायपास मार्ग का शिक्षा महर्षि ए आर कालसेकर नामकरण करने की मनपा से मांग 

Aman Samachar

राकांपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर शरद पवार पुनः निर्वाचित

Aman Samachar

 ग्रामीणों को आवश्यक सुविधा व ठगी करने वाले ठेकेदार पर तत्काल कार्रवाई हो – कपिल पाटील 

Aman Samachar

विशेष मुहीम में 583 ऑटो रिक्शा चालकों को लगाया कोरोना का टीका

Aman Samachar

पिस्तौल व 2 कारतूस के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार

Aman Samachar
error: Content is protected !!