Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

बजट की महासभा में 500 वर्गफुट तक के घरों की संपत्ति कर माफ़ करने के वादे की नगर सेविका ने दिलाई याद

ठाणे [ युनिस खान ] कोरोना आर्थिक संकट में कुछ ख़ास नगर सेवकों को बजट में 100 से 150 करोड़ रूपये की निधि दिए जाने का मुद्दा उठाते हुए भाजपा नगर सेविका मृणाल पेंडसे ने पूंछा कि 500 वर्गफुट तक के घरों का संपत्ति कर माफ़ कब किया जायगा। उनहोंने सवाल उठाते हुए कहा कि आम नगर सेवकों के प्रभाग के आवश्यक व महत्वपूर्ण कार्यों को निधि कब मिलगी। मनपा की स्थाई समिति में मंजूर मनपा के बजट पर महासभा में चर्चा हो रही है।

आज की महासभा में नगर सेविका पेंडसे ने कहा कि कोरोना के चलते मनपा की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है इसके बावजूद नए प्रकल्पों के लिए निधि किस लिए दी जा रही है। थीम पार्क , बालीवुड पार्क आदि के लिए पुनः 30 करोड़ रूपये का प्रावधान किस लिया किया गया है। उन्होंने कहा की ऐसे प्रकल्पों के बारे में ठाणे के नागरिकों को सब जानकारी है ऐसे में निधि देने का मुद्दा उठाया।  तालाबों व उद्यानों के शहर माने जाने वाले ठाणे में उद्यानों के लिए निधि नहीं है। गलत व खर्च वाले प्रकल्पों के लिए निधि स लिए ऐसा सवाल पेंडसे ने उठाया है। उन्होंने कहा कि दादोजी कोडदेव स्टेडियम व शरद पवार मिनी इनडोर स्टेडियम पर  करोडो रूपये प्रतिवर्ष खर्च किये जाते हैं लेकिन एक भी खिलाड़ी तैयार नहीं हो रहे हैं। नगर सेवकों को पानी ,रास्ते ,गटर ,कंक्रीट आदि की समस्या हल करने के लिए झगड़ना पड़ता है। उन्होंने कहा की सत्ताधारी शिवसेना ने पिछले मनपा चुनाव के समय 500 वर्ग फुट तक के घरों का संपत्ति कर माफ़ करने का वादा किया था।  जनता ने अपने बल पर शिवसेना को मनपा की सत्ता में आने का मौका दिया है। सत्ता में आने के बाद शायद शिवसेना को अपना वादा याद नहीं है। हम याद दिया रहे हैं और ठाणे के नागरिकों के 500 वर्गफुट तक के घरों का संपत्ति कर माफ़ करना ही है।  इस आशय की मांग नगर सेविका पेंडसे ने आज की बजट महासभा में उठाया है।

संबंधित पोस्ट

जिले में बनेंगे 500 आपदा मित्र;  प्रशिक्षण की हुई शुरुआत – अशोक शिंगारे 

Aman Samachar

बेमौसम बारिश से ईंट भट्ठी कारोबार चौपट , आदिवासी मजदूर संकट में

Aman Samachar

भिवंडी में 5 जुआरियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Aman Samachar

वरिष्ठ शिक्षाविद एवं समाजसेवी डॉ. आर्य भूषण गर्ग का निधन पर शोक

Aman Samachar

शक्ति महिला मंडल की ओर से आयोजित माता की चौकी में झूमे श्रद्धालु

Aman Samachar

डॉ अबुतालिब अंसारी की पुस्तक”ग़िज़ाई राज़ का हृदय रोग तज्ञ डॉ अनवारुलहुदा के हाथो विमोचन

Aman Samachar
error: Content is protected !!