Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

सड़क हादसों व यातायात जाम से बचने के लिए सिग्नल प्रणाली का उपयोग करें – महापौर 

 भिवंडी [यूनिस खान ] सड़क हादसों व यातायात जाम की समस्या से बचने के लिए लोग सिग्नल प्रणाली का उपयोग करें।  इस आशय का भिवंडी मनपा मुख्यालय के निकट स्वर्गीय आनंद दिघे चौक पर सिग्नल प्रणाली का उद्घाटन करते हुए महापौर प्रतिभा विलास पाटिल ने आवाहन किया है।
           शहर की यातायात जाम व्यवस्था से नागरिकों को निजात दिलाने हेतु मनपा प्रशासन द्वारा अनेक उपाय योजना किए जा रहे हैं। शहर के तीन प्रमुख नाकों पर सिग्नल प्रणाली स्थापित की जा रही है। इसमें मध्य नजर बंजार पट्टी नाका एवं स्वर्गीय आनंद के चौक पर सिग्नल प्रणाली का शुभारंभ हो गया है। स्वर्गीय आनंद के चौक पर शुरू हुई सिग्नल प्रणाली का उद्घाटन महापौर प्रतिभा पाटिल हाथो किया गया। इस अवसर पर यातायात पुलिस निरीक्षक राजेंद्र मायने, शहर अभियंता लक्ष्मण गायकवाड, विद्युत अभियंता सुनील पाटिल, जनसंपर्क अधिकारी मिलिंद पलसुले सहित भारी संख्या में मनपा अधिकारी व पुलिस  कर्मचारी उपस्थित थे। महापौर प्रतिभा पाटिल ने कहा कि सड़क हादसों से बचाव एवं यातायात जाम की समस्या से बचने के लिए पूर्णतया सिग्नल प्राणी का पालन करना चाहिए। शहर में दो जगहों पर बंजार पट्टी नाका एवं स्वर्गीय आनंद के चौक पर सिग्नल प्रणाली की शुरुआत हुई जिससे शहरवासियों को व्यापक फायदा मिलेगा। भिवंडी कल्याण मार्ग पर जल्द ही सिग्नल प्रणाली शुरू हो जाने से शहरवासियों को यातायात जाम से पूर्णतया निजात मिल जाएगी। शहर के सबसे व्यस्ततम मार्ग के चौराहे पर सिग्नल प्रणाली शुरू होने से शहर के जागरूक नागरिकों में  खुशी है। सड़क हादसों को रोकने एवं शहर यातायात जाम व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने हेतु भिवंडी मनपा आयुक्त रहे डॉक्टर पंकज आशिया द्वारा ट्रैफिक अधिकारियों के साथ अनेकों बार मीटिंग कर सिग्नल प्रणाली शुरू किए जाने की कवायद शुरू की गयी। शहरवासियों को अपेक्षा है की वर्तमान मनपा आयुक्त सुधाकर देशमुख शहर विकास के लिए सकारात्मक प्रयास करेंगे।

संबंधित पोस्ट

14 राज्यों में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की शाखाओं में ई-स्टांपिंग सुविधा का डिजिटल शुभारंभ

Aman Samachar

 शिव संपर्क अभियान के तहत मनपा चुनाव की तैयारी शुरू 

Aman Samachar

USISPF ने शिव नादर को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड 2022 से किया सम्मानित

Aman Samachar

राज्य में कोरोना लाक डाउन व संचारबंदी 15 मई तक बढ़ी , प्रतिबंधों का कड़ाई से लागू करने का निर्णय 

Aman Samachar

शहर की चार अनधिकृत इमारतों के अतिरिक्त निर्माण पर मनपा का चला हथौड़ा

Aman Samachar

कोकण विभागीय सूचना कार्यालय में कोरोना सुरक्षात्मक किट वितरित

Aman Samachar
error: Content is protected !!