Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

राज्य के दस जिलों में ज्वेलर्स की दुकान में चोरी करने वाली दो महिलाएं गिरफ्तार

ठाणे [ युनिस खान ]  मुंबई , ठाणे , पुणे व सोलापुर में ज्वेलर्स की दुकान में चोरी करने वाली दो महिला शातिर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। नौपाडा पुलिस ने ज्वेलर्स की दूकान में खरीदी के बहाने जेवरात चोरी करने वाली दो महिलाओं को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गिरफ्तार कर लिया है। पूंछतांछ में खुलासा हुआ है की न महिलाएं सोलापुर , मुंबई , मीरा रोड के बाद ठाणे शहर की ज्वेलर्स की दूकान में आभूषण चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।

                   पुलिस उपायुक्त अविनाश अंबुरे ने बताया कि शहर के गोखले रोड स्थित रिचेल ज्वेलर्स की दूकान में दो महिलाएं आभूषण खरीदने के बहाने आई। सेल्समैन को बातों बातों में उलझाकर 3 लाख 27 हजार रूपये कीमत की सोने की चुदियाँ लेकर चम्पत हो गयी थी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के सहारे आयुषी गुलाब शर्मा [ 26 ] और संजू रविन्द्र गुप्ता [ 34] को मीरा रोड से 26 फरवरी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार महिला आरोपियों से चोरी की दोनों चूड़ियाँ बरामद कर लिया है। मुंबई के ओशिवरा पुलिस थाना क्षेत्र के ज्वेलर्स की दूकान से सोने की दो चूड़ियाँ चोरी की थी जिसे बरामद कर लिया है जिसकी कीमत 4 लाख 92 हजार रूपये बताई गयी है। पुलिस उपायुक्त  अंबुरे ने बताया  कि दोनों महिला आरोपी सात आठ दिन पहले मीरा रोड में राजाराम शर्मा के यहाँ पेइंग गेस्ट बनकर रहने आई थी। गिरफ्तार महिला आयुषी माडल है जबकि संजू रविन्द्र गुप्ता विवाहित महिला है। दोनों महिलाओं को दो माह पहले चोरी के मामले में गिरफ्तार किया गया था। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

संबंधित पोस्ट

धार्मिक व सांप्रदायिक नफरत के कारण रेलवे में नरसंहार – डा जितेन्द्र आव्हाड 

Aman Samachar

पंजाब नेशनल बैंक ने एकता व कल्याण को केंद्र में रखते हुए मनाया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

Aman Samachar

मिशलिन ने भारत में फ्युल की सबसे ज्‍यादा बचत करने वाले कॉमर्शियल व्‍हीकल टायर लांच किए 

Aman Samachar

 मुंबई – नाशिक महामार्ग पर ऑईल टँकर व ट्रक की टक्कर , चालक गंभीर रूप से जखमी

Aman Samachar

भिवंडी में मोटर सायकिल चोरी करने वाले तीन शातिर चोर गिरफ्तार 

Aman Samachar

एसटी कर्मचारियों का वेतन दिलाने की मांग को लेकर भाजपा ने किया आन्दोलन 

Aman Samachar
error: Content is protected !!