प्रतापगढ [अमन न्यूज नेटवर्क ] जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह (राजा भईया) ने विधानसभा चुनाव मिशन 2022 के मद्देनजर प्रतापगढ से आज जनसेवा संकल्प यात्रा प्रारम्भ की है . जनसेवा संकल्प यात्रा जेठवारा रोड स्थित रेडी गांव के पास पहुची, जहाँ विश्वनाथ गंज विधानसभा के भावी विधायक पद प्रत्याशी और लोकप्रिय युवा नेता अशफाक अहमद भारी संख्या मे अपने समर्थको के साथ स्वागत करने के लिए मौजूद थे.
राजा भईया का काफिला रेडी गांव जैसे ही पहुंचा युवा नेता अशफाक अहमद के साथ स्वागत करने गये प्रधान और बीडीसी के साथ साथ युवा वर्ग राजा भईया जिन्दाबाद के जोरदार नारे लगते हुए फूल माला से जमकर स्वागत किया, विश्वनाथ गंज विधानसभा के लोकप्रिय नेता अशफाक अहमद ने आकर्षक और खूबसूरत पुष्प माला से अभिनंदन किया, साथ ही मौलाना शमशाद ने भी राजा भइया को पुषपहार पहना कर स्वागत किया, इस स्वागत कार्यक्रम के दौरान अशफाक अहमद के साथ गये समर्थको ने भी पुष्प माला से बारी बारी से जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत सत्कार किया, इस दौरान अशफाक अहमद ने अपने साथ गये प्रधान, बीडीसी और अन्य समर्थको का राजा भइया से परिचय कराया , इस दौरान भारी संख्या मे उपस्थित अपने समर्थक का अशफाक अहमद ने आभार व्यक्त करते हुए कहा, राजा भईया की जनसेवा संकल्प यात्रा से आम जनमानस काफी प्रभावित है और 2022 के चुनाव में राजा भइया के साथ प्रदेश की जनता नजर आ रही है,